The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian-origin man arrested in Canada for flashing women doctors

महिला डॉक्टरों के पास जाता, बोलता 'बहुत बीमार हूं', फिर कपड़े उतारकर खुद को टच करवाता

कनाडा में भारतीय मूल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि वह झूठी मेडिकल कंडीशन के साथ महिला डॉक्टर्स के पास जाता था ताकि वे उसे छुएं. कई शिकायतें आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Indian-origin man arrested in Canada
वैभव ने कई बार फेक नाम का भी इस्तेमाल किया है.
pic
रितिका
12 दिसंबर 2025 (Published: 09:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा में भारतीय मूल का एक शख्स कथित तौर पर बीमारी के बहाने खुद को महिला डॉक्टरों से टच करवा रहा था. हालांकि उसे कोई बीमारी नहीं थी. अब पुलिस ने उसे ये अश्लील हरकतें करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है.

वैभव नाम का ये युवक कथित तौर पर अलग-अलग क्लिनिक और अस्पतालों में जाकर महिला डॉक्टरों को ऐसी बीमारी बताता है, जिसकी जांच के लिए कपड़े उतारने होते हैं. आरोप है कि ऐसा वो इसलिए करता था ताकि उसकी फर्जी बीमारी की जांच के लिए महिला डॉक्टर उसे छुएं.

वैभव की उम्र 25 साल है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसिसॉगा में रहने के दौरान उसने कई क्लिनिक में जाकर ये हरकत की. नकली मेडिकल कंडीशन बताने के अलावा आरोपी ने कई जगह अपनी आइडेंटिटी भी छिपाई.

फेक रिपोर्ट के साथ ही फेक नाम  

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी ने कुछ मामलों में अपनी मेडिकल कंडीशन को लेकर झूठा दावा तो किया ही, साथ ही ऐसा करते समय नकली नाम का भी इस्तेमाल किया. ये नाम था ‘आकाशदीप सिंह’.

स्थानीय पुलिस ने वैभव की गिरफ्तारी को पुष्टि की है. उसने बताया कि 12 डिवीजन क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) ने एक अश्लील एक्ट की जांच में ब्रैम्पटन के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे 4 दिसंबर को अरेस्ट किया गया. जमानत सुनवाई तक वह जेल में रहेगा.

ये भी पढ़ें: चुनाव की ऐसी जोरदार तैयारी, मृत टीचर्स को भी ड्यूटी पर लगा दिया, नहीं पहुंचे तो नोटिस भेजा

पुलिस का मानना है कि ऐसी और भी घटनाएं हो सकती हैं जिनकी रिपोर्ट नहीं की गई है. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी के साथ ऐसा हुआ है, तो वह इसकी जानकारी दें. स्टेटमेंट में पुलिस ने 12 डिवीजन CIB से संपर्क करने के लिए कहा है और एक नंबर भी साझा किया है.

वीडियो: राज्यसभा में संजय सिंह ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए?

Advertisement

Advertisement

()