The Lallantop
Advertisement

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला स्पेस में जो घड़ी पहनेंगे उसकी खासियत क्या है?

1965 में NASA ने सभी मानवयुक्त स्पेस मिशन के दौरान समय देखने के लिए आधिकारिक रूप से ओमेगा की ‘स्पीडमास्टर’ घड़ी को मंजूरी दी थी. तब से यह घड़ी अंतरिक्ष मिशनों की पहचान बन गई है.

Advertisement
Shubhanshu Shukla to Carry Two Omega Watches to Space
भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला और ओमेगा कंपनी की घड़ियां. (तस्वीर: इंडिया टुडे )
pic
सौरभ शर्मा
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 11:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला 6 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस दौरान शुभांशु विशेष रूप से तैयार की गई दो ओमेगा स्पीडमास्टर (Omega Speedmaster) घड़ियां पहनेंगे जो अंतरिक्ष में काम करने और रहने के दौरान उनके काम आएंगी.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, यह घड़ियां एक स्टाइल स्टेटमेंट से ज्यादा स्पेस की विषम परिस्थियों जैसे कि माइक्रोग्रैविटी, तेज तापमान बदलाव और शून्य दबाव जैसे कठोर हालात को सहन कर सकती हैं. इस मिशन को ऑर्गनाइज करने वाली संस्था ‘Axiom Space’ ने इसकी पुष्टि की. उसने बताया,

"हम Ax4 मिशन की लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं. हमें एक बार फिर Omega की घड़ियों को बोर्ड पर पाकर गर्व हो रहा है. यह 60 साल पुरानी परंपरा है, जिसकी शुरुआत नासा के ‘स्पीडमास्टर घड़ी’ को फ्लाइट सर्टिफिकेशन देने से हुई थी."

दरअसल 1965 में NASA ने सभी मानवयुक्त स्पेस मिशन के दौरान समय देखने के लिए आधिकारिक रूप से ओमेगा की ‘स्पीडमास्टर’ घड़ी को मंजूरी दी थी. तब से यह घड़ी अंतरिक्ष मिशनों की पहचान बन गई है. लंबे समय से यह NASA और Axiom की पसंदीदा स्पेस वॉच बनी हुई है.

इन घड़ियों को विशेष रूप से स्पेस के लिए डिजाइन किया गया है. यह घड़ी मायनस 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 70 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकती है. वैक्यूम (निर्वात) की परिस्थिति में भी ये सही समय बताती है. 40G तक ग्रैविटेशनल फोर्स के झटके सह सकती है. 1.6 वायुमंडलीय दाब पर भी काम करती है. साथ ही इस घड़ी में कभी जंग भीनहीं लगता.

Ax4 मिशन पर जाने वाले हर एस्ट्रोनॉट को दो ओमेगा स्पीडमास्टर घड़ियां दी जाएंगी. पहली- ‘स्पीडमास्टर X33 स्काईवॉकर’ होगी, जो अंतरिक्ष यान के अंदर पहनने के लिए बनाई गई है. वहीं दूसरी घड़ी ‘स्पीडमास्टर प्रोफेशनल मूनवॉच’ है. एस्ट्रोनॉट इसे ‘स्पेसवॉक’ माने अंतरिक्ष यात्रा के दौरान पहनेंगे.

वीडियो: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, Chhattisgarh में मारा गया Maoist का टॉप लीडर Basavaraju

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement