The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian astronaut Shubhanshu Shukla set for June 10 lift off to space station

शुभांशु शुक्ला कब जाएंगे अंतरिक्ष? यहां देख सकते हैं पूरी लॉन्चिंग

भारत के शुभांशु शुक्ला बुधवार 11 जून को स्पेस के लिए रवाना होंगे. राकेश शर्मा के बाद पहली बार कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है.

Advertisement
Shubhanshu shukla space station
शुभांशु शुक्ला उड़ान के लिए तैयार हैं (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 जून 2025 (Updated: 10 जून 2025, 01:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत 41 साल बाद एक बार फिर से अंतरिक्ष में दस्तक देने के लिए तैयार है. भारत के ‘गगनयात्री’ शुभांशु शुक्ला NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार 11 जून को स्पेस के लिए उड़ान भरेंगे. 28 घंटे से ज्यादा की यात्रा तय करके वह 12 जून को इंटरनेशनल स्पेस सेेंटर पर उतरेंगे. इससे पहले राकेश शर्मा साल 1984 में अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे. 

शुक्ला पहले 10 जून की शाम को स्पेस के लिए उड़ान भरने वाले थे लेकिन मौसम की वजह से लॉन्चिंग सोमवार को टाल दी गई. इसरो प्रमुख ने बताया कि गगनयात्री अब 10 जून की बजाय 11 जून की शाम साढ़े 5 बजे इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे.

NASA के एक्सिओम-4 (एक्स4) के इस कमर्शियल मिशन में शुभांशु शुक्ला के साथ मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन और हंगरी से एक्सपर्ट टिबोर कापू और पोलैंड से स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की भी होंगे. NASA ने बताया कि क्रू मेंबर्स कंपनी के फॉल्कन-9 रॉकेट पर लॉन्च होने के बाद एक नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से ISS पर पहुंचेगे. 

अगर 10 जून को लॉन्चिंग होती तो टारगेटेड डॉकिंग का टाइम बुधवार 11 जून की रात 10:00 बजे होता. डॉकिंग का मतलब है- इंटरनेशन स्पेस सेंटर से अंतरिक्षयात्रियों के यान को जोड़ने का प्रोसेस. हालांकि, अब लॉन्चिंग एक दिन टाल दी गई है. इस हिसाब से शुक्ला 12 जून को अंतरिक्ष में पहुंचेंगे. समय के बारे में जानकारी मिलनी बाकी है.

इस खास मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री 25 मई से क्वारंटाइन हैं. ISRO अध्यक्ष वी. नारायणन ने पिछले हफ्ते मिशन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक्सियॉम स्पेस (Axiom Space) का दौरा किया था. 

उड़ान से पहले ‘द हिंदू’ को शुभांशु शुक्ला ने बताया,

अब तक एक अद्भुत यात्रा रही है, लेकिन सबसे अच्छा अभी आना बाकी है. मैं अंतरिक्ष में सिर्फ इक्विपमेंट और इंस्ट्रूमेंट्स लेकर नहीं जा रहा हूं बल्कि मैं एक अरब दिलों की उम्मीदें और सपने भी लेकर जा रहा हूं.

शुभांशु शुक्ला की उड़ान से पहले केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

भारत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर बढ़ रहा है. कल शाम 5.52 बजे सुभांशु शुक्ला तीन अन्य क्रू मेंबर्स के साथ स्पेस के लिए रवाना होंगे.

उन्होंने आगे लिखा, 

यह भारत की स्पेस कैपिबिलिटीज को वैश्विक मंजूरी और इसके फाउंडिंग फादर्स विक्रम साराभाई और सतीश धवन को एक सच्ची श्रद्धांजलि है. सरकार के अंतरिक्ष सुधारों के चमत्कार ने भारत की अंतरिक्ष उड़ान को और अधिक आत्मविश्वास दिया है.

जितेंद्र सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है.

ISRO के उसे YouTube चैनल से जुड़कर प्रक्षेपण को लाइव देखा जा सकता है.

वीडियो: कोहली और रोहित के टीम में न होने पर रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?

Advertisement