The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian Army dgmo press conference on Operation Sindoor pakistan ceasefire 15 important points

चार दिन में भारत ने पाकिस्तान का कितना नुकसान किया? 15 पॉइंट्स में समझिए पूरी कहानी

Operation Sindoor पर भारत की तीनों सेनाओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी हर जानकारी दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेनाओं के टॉप कमाडंर्स शामिल रहे.

Advertisement
DGMO Press Conference, Operation Sindoor
Operation Sindoor पर भारत की तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस. (PIB)
pic
मौ. जिशान
11 मई 2025 (Updated: 12 मई 2025, 12:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

DGMO Press Conference: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई. भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर रविवार, 11 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा ने ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया, उसकी स्ट्रेटेजी और अब तक की स्थिति पर जानकारी दी.

'ऑपरेशन सिंदूर' की 15 बड़ी बातें

- भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है. ऑपरेशन की कार्रवाई नपी-तुली थी, नागरिक ठिकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया.

- 7 मई को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. इंडियन एयरफोर्स ने मुरीदके और बहावलपुर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया.

-  100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए जिनमें मुदस्सर खादीयन खास, अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ आजहर, खालिद और मोहम्मद हसन खान के नाम शामिल हैं.

- 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर ड्रोन हमले किए. इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया. 

- ड्रोन हमलों के दौरान पाकिस्तान ने सिविल फ्लाइट्स को उड़ान भरने की इजाजत दी. इनका शील्ड की तरह इस्तेमाल किया. भारत ने पूरी एहतियात बरती.

- भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 रडार सिस्मट बर्बाद किए. भारत ने पाकिस्तान के चुनियान, पसरूर और लाहौर के रडार सिस्टम को तबाह किया गया.

- भारत ने पाकिस्तान के अहम एयरफील्ड्स जैसे सरगोधा, रहीमयार खान, चकलाला, सुकर, भोलारी और जैकबाबाद पर स्ट्राइक की. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट मार गिराए. 

- पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान और अफसर मारे गए.

- भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के फाइटर प्लेन में गिरे हैं. इस विषय पर अभी जानकारी जुटाई जा रही है.

- भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं.

- इंडियन नेवी ने पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी. अरब सागर में इस तरह तैनाती है कि कराची समेत पाकिस्तान पर कहीं भी हमला किया जा सकता है.

- 10 मई को पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO से शांति समझौते की पेशकश की, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शांति समझौता लागू हुआ. 

- 12 मई को भारत-पाकिस्तान के DGMO फिर बात करेंगे.

- 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हुए. 

- पाकिस्तान ने शांति समझौते का उल्लंघन किया, तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई करेगी.

- ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. अगर पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ कोई भी सैन्य हमला हो, तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा.

 

वीडियो: पुलवामा हमले का दोषी पाकिस्तान ही था, अब खुद उसकी सेना ने माना

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()