The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian air force fighter jet will make sindoor formation on republic day parade

आसमान में 'सिंदूर' बनाएगी वायु सेना, गणतंत्र दिवस का ये नजारा पाकिस्तान झेल नहीं पाएगा!

Indian Air Force के मुताबिक, 77वें Republic Day के मौके पर एयर फोर्स के कुल 29 विमान कर्तव्य पथ के ऊपर उड़ान भरते नजर आएंगे. इनमें 16 फाइटर जेट, 4 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 9 हेलीकॉप्टर शामिल हैं.

Advertisement
Indian air force fighter jet sindoor formation
सिंदूर फॉर्मेशन में राफेल विमान भी शामिल होंगे. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
22 जनवरी 2026 (Updated: 22 जनवरी 2026, 10:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गणतंत्र दिवस (Republic Day) का अवसर देश की सैन्य क्षमता प्रदर्शित करने का एक अहम मौका होता है. 26 जनवरी की परेड में तीनों सेनाएं देश और दुनिया के सामने अपनी सैन्य ताकत का मुजायरा करती हैं. इस बार के समारोह में एयर फोर्स का फ्लाई पास्ट बेहद खास होने वाला है. उनके फाइटर जेट फ्लाई पास्ट के दौरान आसमान में 'सिंदूर फॉर्मेशन' (Sindoor Formation) बनाएंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फॉर्मेशन में 2 राफेल, 2 मिग 29, 2 सुखोई-30 और एक जगुआर विमान शामिल होंगे. बीते साल कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कुल नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था. इस ऑपरेशन में भारतीय लड़ाकू विमानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.

भारतीय वायुसेना के मुताबिक, 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एयर फोर्स के कुल 29 विमान कर्तव्य पथ के ऊपर उड़ान भरते नजर आएंगे. इनमें 16 फाइटर जेट, 4 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 9 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. एयर फोर्स के फ्लाई पास्ट में चार एमआई-17 हेलीकॉप्टर ध्वज फॉर्मेशन में नजर आएंगे.

ये हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज, आर्मी, नेवी और भारतीय एयर फोर्स के ध्वज लहराते नजर आएंगे. इसके अलावा एयर फोर्स के फाइटर जेट, ट्रांसपोर्ट जेट और हेलिकॉप्टर गणतंत्र दिवस समारोह में प्रहार, गरुड़, अर्जन, वरुणा, वजरंग और विजय फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.

विंग कमांडर राजेश देशवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रहार फॉर्मेशन में तीन एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) शामिल होंगे. एक आर्मी और दो एयरफोर्स से. इनमें सबसे आगे चलने वाला विमान ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर चलेगा. उन्होंने आगे बताया,

 प्रहार फॉर्मेशन के बाद गरुड फॉर्मेशन आएगा. दोनों फॉर्मेशन युद्ध शैली में ही उड़ान भरेंगे. कर्तव्य पथ पर उड़ाने भरने के दौरान लाइव कमेंट्री में इनकी व्याख्या की जाएगी.

17 राज्य और 13 मंत्रालयों की झांकी

रक्षा मंत्रालय ने 22 जनवरी को एक बयान जारी कर बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल 30 झांकियां निकलेंगी. इनमें 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की और 13 मंत्रालयों/विभागों और सेवा क्षेत्रों की झांकियां शामिल हैं. मंत्रालय की ओर से आगे बताया गया,

 'स्वतंत्रता का मंत्र : वंदे मातरम' और 'समृद्धि का मंत्र : आत्मनिर्भर भारत' इस साल की झांकियों की व्यापक थीम रहेगी. ये झांकियां राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल और देश की सांस्कृतिक विविधता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में हुए तेज विकास के अनूठे मिश्रण को प्रदर्शित करेंगी.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) भी  26 जनवरी की परेड में अपने नए रक्षा इनोवेशंस की झलकी दिखाएगा. इनमें लंबी दूरी की एंटी-शिप हाइपरसोनिक मिसाइल और लड़ाकू पनडुब्बियों की टेक्नोलॉजी की झांकी शामिल है.

वीडियो: राफेल फाइटर जेट्स के खिलाफ चीन अब ये साज़िश रच रहा है

Advertisement

Advertisement

()