The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India wont accept humiliation Putin slams US, backs PM Modi on Russian oil buy

'मैं PM मोदी को जानता हूं, भारतीय अपमान बर्दाश्त नहीं करते', अमेरिका की हरकतों पर बोले पुतिन

Russia के President Vladimir Putin ने तेल खरीद के मुद्दे पर USA के दबाव की आलोचना की और कहा कि India झुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि PM Narendra Modi कभी भी ऐसा फैसला नहीं करेंगे, जो भारत की संप्रभुता के खिलाफ हो.

Advertisement
indian people willl not accept humuliation putin backs india and pm modi on russian oil
राष्ट्रपति पुतिन के साथी पीएम मोदी (PHOTO- X/Narendra Modi)
pic
मानस राज
3 अक्तूबर 2025 (Updated: 3 अक्तूबर 2025, 09:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने 2 अक्टूबर को साउथ रूस में आयोजित इंटरनेशनल वलदाई फोरम (International Valdai Discussion) को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधा है. पुतिन ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदे (India Buying Russian Oil) जाने की वजह से भारत पर बढ़ रहे अमेरिकी प्रेशर को भी आड़े हाथों लिया.

दक्षिण रूस के सोची स्थित ब्लैक सी रिसॉर्ट में हुए एक कार्यक्रम में 140 से अधिक देशों के रक्षा व जियोपॉलिटिकल एक्सपर्ट्स शामिल हुए थे. पुतिन ने कहा कि अगर रूस के व्यापारिक पार्टनर्स पर इससे अधिक टैरिफ लगाया गया तो इससे पूरी दुनिया में तेल-गैस की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा. इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरें ऊंची रखने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. पुतिन ने चेतावनी दी कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था भी बहुत धीमी हो जाएगी.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिसंबर की शुरुआत में होने वाले अपने भारत दौरे के प्रति भी अपनी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जहां कई देश रूस से दूरी बनाए हुए हैं, भारत ने कभी साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने अपनी सरकार को आदेश दिया कि भारत द्वारा कच्चे तेल के भारी आयात के कारण भारत के साथ व्यापार असंतुलन को कम करने के उपाय करे. पुतिन ने कहा, 

भारत के साथ हमारी कभी कोई समस्या या तनाव नहीं रहा, कभी नहीं.

पुतिन ने कहा कि नई दिल्ली के पास किसी भी बाहरी दबाव के आगे झुकने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत कभी भी खुद को अपमानित नहीं होने देगा’. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कदम कभी नहीं उठाएंगे. पुतिन के मुताबिक उन्होंने कहा कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देता है, तो उसे 9 से 10 अरब डॉलर के बीच का नुकसान होने का अनुमान है. रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा,

मेरा विश्वास कीजिए, भारत जैसे देश के लोग राजनीतिक नेतृत्व द्वारा लिए गए फैसलों पर कड़ी नजर रखेंगे और किसी के सामने किसी भी तरह का अपमान नहीं होने देंगे.

व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया और कहा कि वह उनके साथ भरोसेमंद बातचीत में सहज महसूस करते है. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं, वह खुद कभी इस तरह का कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे किसी का भी नुकसान हो.’ पुतिन ने अपने पूरे भाषण के दौरान अमेरिका के ‘पाखंड’(Hypocrisy) की ओर भी इशारा किया, क्योंकि अमेरिका लगातार रूसी तेल खरीदने पर भारत जैसे देशों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह खुद कई संसाधनों के लिए रूस पर ही निर्भर है.

वीडियो: 'भारत तथा चीन जैसे देश दबाव के आगे नहीं झुकेंगे' , पुतिन ने चीन से अमेरिका को बड़ा संदेश दिया है

Advertisement

Advertisement

()