The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • india shurts visa application centres in bangladesh amid derogatory remarks about seven sisters state by bangladesh leaders

देश विरोधी बयानों पर भारत सख्त, बांग्लादेश के उच्चायुक्त तलब, वीजा सेंटर बंद किया

बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के एक नेता ने धमकी दी थी कि ढाका, दिल्ली के दुश्मन ताकतों को पनाह देगा और भारत की "सेवेन सिस्टर्स स्टेट्स" यानी देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों को भारत से अलग करने में मदद करेगा.

Advertisement
 india shurts visa application centres in bangladesh amid derogatory remarks about seven sisters state by bangladesh leaders
हर साल लगभग 22 लाख लोग भारत के वीजा के लिए अप्लाई करते हैं (PHOTO-X)
pic
मानस राज
18 दिसंबर 2025 (Published: 09:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषणों और उसकी संप्रभुता को चुनौती देने वाले बयानों को देखते हुए भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है. भारत ने ढाका में मौजूद अपना वीजा सेंटर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. इस कदम से पहले भारत ने बांग्लादेशी उच्चायुक्त मुहम्मद रियाज हमीदुल्लाह को दिल्ली में तलब कर आधिकारिक तौर पर अपना विरोध जाहिर किया था. भारत ने बांग्लादेशी नेताओं द्वारा भारत के बारे में की जा रही बयानबाजी पर एतराज जताया था.

16 वीजा सेंटर हैं बांग्लादेश में 

बांग्लादेश में भारत के 16 वीजा सेंटर हैं. ये सभी सेंटर मिलकर हर साल लगभग 22 लाख लोगों के वीजा प्रोसेस करते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बांग्लादेश में वीजा एप्लीकेशन लेने वाली एकमात्र अधिकृत एजेंसी है. इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया,

मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए, हम आपको बताना चाहते हैं कि ढाका में जमुना फ्यूचर पार्क में इंडियन वीजा एप्लीकेशन सेंटर (IVAC) आज दोपहर 2 बजे बंद हो जाएगा. जिन सभी आवेदकों ने आज सबमिशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक किए हैं, उन्हें बाद की तारीख में स्लॉट दिया जाएगा.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश के उच्चायुक्त को कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों पर खास तौर पर ध्यान दिलाने के लिए बुलाया गया था. मुख्य तौर पर उन्हें बताया गया कि ढाका में भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा की स्थिति गंभीर है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 

भारत बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं के बारे में चरमपंथी तत्वों द्वारा बनाए जा रहे झूठे नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो पूरी जांच की है और न ही इन घटनाओं के बारे में भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किया है.

(यह भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस ने क्या कर दिया, बांग्लादेश के 'नाराज' राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हो गए)

बीते कुछ दिनों से, बांग्लादेश में भारत-विरोधी बयान दिए जा रहे हैं. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध होने के साथ पाकिस्तान के साथ करीबी संबंध बनाने की कोशिश कर रही है. लिहाजा पाकिस्तान को अपने प्रोपोगैंडा के लिए एक नई जमीन तैयार दिख रही है. एनडीटीवी के मुताबिक भारत-विरोधी तत्व छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी पर हुए हमले का इस्तेमाल भी भारत को निशाना बनाने के लिए कर रहे हैं. बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के एक नेता ने धमकी दी थी कि ढाका दिल्ली के दुश्मन ताकतों को पनाह देगा और भारत की "सेवेन सिस्टर्स स्टेट्स" यानी देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों को भारत से अलग करने में मदद करेगा. इन बयानों का सीधा-सीधा मतलब भारत की संप्रभुता को चुनौती है. इसके अलावा भी वहां कई नेता लगातार भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर भड़काऊ भाषण देते आ रहे हैं.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश की कोर्ट ने शेख हसीना को सुनाई मौत की सजा, भारत ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()