The Lallantop
Advertisement

मां पाकिस्तानी, बच्चे हिंदुस्तानी, वीजा रद्द होने के बाद ये लोग करें तो करें क्या?

जुबेरिया के बेटे का जन्म भारत में हुआ, इस कारण उसके पास यहां की नागरिकता है. लेकिन उसकी मां जुबेरिया के पास यहां की नागरिकता नहीं है. जुबेरिया को भारत छोड़कर जाना होगा, वहीं अदनान उनके साथ पाकिस्तान नहीं जा सकता क्योंकि उसे पाकिस्तान का वीजा नहीं मिला है.

Advertisement
Visa Cancellations Leave Families Stranded
पाकिस्तानी सीमा में फंसी मध्य प्रदेश की फिजा. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
28 अप्रैल 2025 (Published: 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का प्रभाव कई परिवारों पर पड़ रहा है. 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद दोनों ही देशों ने एक-दूसरे के नागरिकों का वीजा रद्द कर देश छोड़ने का आदेश दिया. इस फैसले के चलते कई लोग अपने परिजनों से अलग हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जुबैरिया का सामने आया है. उन्हें अपने एक साल के बच्चे अदनान को भारत छोड़ पाकिस्तान जाना होगा. 

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, जुबैरिया पाकिस्तान की रहने वाली हैं. दो साल पहले उनकी शादी दिल्ली में हुई थी. सोमवार, 28 अप्रैल को जुबैरिया अपने ससुर मुख्तार और बेटे अदनान के साथ दिल्ली क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचीं.

जुबेरिया ने बताया कि उन्हें अब तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है, लिहाजा उन्हें देश छोड़ने के लिए कहा गया है. अपने डॉक्यूमेंट को पूरा कराने के लिए वो क्राइम ब्रांच पहुंची हैं. जुबेरिया के ससुर मुख्तार ने बताया कि जुबेरिया के बेटे का जन्म भारत में हुआ, इस कारण उसके पास यहां की नागरिकता है. चूंकि जुबेरिया को भारत छोड़कर जाना होगा, इसलिए उनके जीते जी बेटे अदनान पर बिन मां की औलाद होने का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि पाकिस्तानी वीजा नहीं होने की वजह से वो जुबेरिया के साथ सरहद पार नहीं जा सकता है.

क्राइम ब्रांच के ऑफिस के बाहर जुबेरिया का रो-रो के बुरा हाल है, अपने बेटे के बगैर वो नहीं जाना चाहतीं. मुख्तार ने बताया कि वे लोग जुबेरिया को बस के जरिए अमृतसर ले जाएंगे और वहां से अटारी बॉर्डर. जहां से जुबेरिया को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.

जुबेरिया की तरह पाकिस्तान के कैमुद्दीन भी दिल्ली में स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस के बाहर पहुंचे. हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमुद्दीन दो महीने पहले ही भारत आए थे. उन्हें किसी ने जानकारी दी कि उन्हें फौरन पाकिस्तान जाना होगा इसलिए वो ऑफिस पहुंचे.

बच्चे हिंदुस्तानी, मां पाकिस्तानी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए कूटनीतिक फैसलों ने आम लोगों की जिंदगी में कैसे-कैसे तूफान खड़े कर दिए हैं, इसकी एक और मिसाल हैं फिजा. तीन बच्चों की मां फिजा भी पाकिस्तानी हैं. उनकी शादी भी हिंदुस्तान में हुई और बच्चे भी. वीजा को लेकर लिए गए फैसले से पहले वो अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान में थीं.

फिजा का एक वीडियो सामने आया है. इनमें उन्हें अपनी तीनों बच्चों के साथ देखा जा सकता है. इंडिया टुडे से जुड़े असीम बस्सी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिजा के बच्चों के पास पासपोर्ट है इसलिए वो भारत आ सकते हैं, लेकिन फिजा के पास पासपोर्ट नहीं है, लिहाजा वो सीमा पर ही फंसी हैं. 

फिजा ने बताया कि उनकी शादी मध्य प्रदेश में हुई है. वीडियो में वो दोनो देशों की सरकारों से भावुक अपील करते हुए कहती हैं,

“मेरी दोनों मुल्कों की गर्वमेंट से गुजारिश है कि वो वीजा वालों के लिए स्थिति सरल करें. बच्चे अपनी मां के बिना कैसे रहेंगे? आप लोगों ने बॉर्डर पर पाबंदी लगा दी, इसमें हम लोगों का क्या कसूर है? दोनों मुल्कों से मेरी गुजारिश है, खुदा के वास्ते इधर और उधर के लोगों को जाने दें.”

 

भारत सरकार 29 अप्रैल तक अटारी-वाघा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर देगी. 

वीडियो: पहलगाम से जुड़ी किस खबर को लेकर भारत सरकार ने BBC को चेतावनी दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement