The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Impact feature Shravan Vishwakarma owner of Shankh Air

प्रचार-प्रसार: श्रवण विश्वकर्मा: ज़मीन से जुड़े इंसान की आसमान छूने वाली कहानी

श्रवण विश्वकर्मा मानते हैं कि हवाई यात्रा पर केवल उच्च वर्ग का अधिकार नहीं होना चाहिए. किसान, लघु उद्यमी, मजदूर—हर भारतीय को यह सुविधा मिलनी चाहिए. शंख एयर सिर्फ एक एयरलाइन नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो हमेशा सोचते थे कि हवाई यात्रा उनके लिए नहीं है.

Advertisement
Impact feature Shankh Air founder Shravan Vishwakarma
श्रवण विश्वकर्मा शंख एयर के फाउंडर हैं.
pic
लल्लनटॉप
12 फ़रवरी 2025 (Updated: 12 फ़रवरी 2025, 07:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आसमान में गूंजती शंख की ध्वनि अब सिर्फ आध्यात्मिक प्रतीक नहीं रहेगी, बल्कि यह भारतीय हवाई यात्रा में एक नए युग की शुरुआत का संकेत भी बनेगी. श्रवण विश्वकर्मा, एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले असाधारण व्यक्ति, अब लाखों आम लोगों के हवाई सफर के सपनों को पंख देने जा रहे हैं. उनकी एयरलाइन, शंख एयर, न सिर्फ यात्रा का एक साधन होगी, बल्कि यह एक क्रांति होगी—एक ऐसी क्रांति जो हवाई यात्रा को उच्च वर्ग से बाहर निकालकर हर नागरिक के लिए सुलभ बनाएगी.

एक सपना जो जमीन से उठा और आसमान तक पहुंचा

श्रवण विश्वकर्मा का सफर साधारण नहीं था. उन्होंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह खुद एक एयरलाइन के संस्थापक बनेंगे. लेकिन उनका विश्वास और उनकी हिम्मत ने उन्हें आगे बढ़ाया. "जो व्यक्ति सोच सकता है, वह कर भी सकता है," यह उनका सिर्फ विश्वास नहीं, बल्कि उनकी सफलता की कुंजी भी रही है.

आज जब शंख एयर अपनी 10 एयरबस A320/321 विमानों के साथ उड़ान भरने की तैयारी कर रही है, तो यह सिर्फ एक बिजनेस की कहानी नहीं, बल्कि हर उस भारतीय का सपना पूरा होने का प्रतीक है, जिसने कभी आसमान की ओर देखकर उड़ने की इच्छा की थी.

शंख एयर
शंख एयर 
आम आदमी की एयरलाइन

आज भारत की एयरलाइन इंडस्ट्री पर बड़े कॉरपोरेट घरानों का दबदबा है. लेकिन श्रवण विश्वकर्मा इस एकाधिकार को चुनौती देने के लिए तैयार हैं. वे मानते हैं कि हवाई यात्रा पर केवल उच्च वर्ग का अधिकार नहीं होना चाहिए. किसान, लघु उद्यमी, मजदूर—हर भारतीय को यह सुविधा मिलनी चाहिए, और वह भी ऐसी कीमत पर जो उनकी जेब पर भारी न पड़े.

शंख एयर सिर्फ एक एयरलाइन नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो हमेशा सोचते थे कि हवाई यात्रा उनके लिए नहीं है.

जोख़िम उठाने वालों के लिए नया सबक

सफलता हमेशा उन लोगों को मिलती है जो जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं. श्रवण विश्वकर्मा ने भी यही किया. उनकी योजना शायद पहली नजर में जोखिम भरी लगे, लेकिन यही जोखिम उन्हें ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

उनका मानना है, "डर को पार करना ही असली जीत है. जो रिस्क लेने से डरते हैं, वे कभी आगे नहीं बढ़ते. लेकिन जो जोखिम उठाते हैं, वे दूसरों के लिए मिसाल बनते हैं."

अब हर कोई उड़ सकता है

अब तक भारत में सिर्फ बड़े नामों की एयरलाइंस थीं, लेकिन अब एक छोटे शहर का लड़का अपने बड़े सपने के साथ इस इंडस्ट्री में अपना नाम दर्ज करवाने जा रहा है. शंख एयर न सिर्फ एक नया नाम होगा, बल्कि यह हर भारतीय के लिए एक नया अवसर भी लेकर आएगा.

श्रवण विश्वकर्मा और उनकी शंख एयर इस बात का प्रमाण हैं कि अगर इंसान सच्चे इरादों के साथ मेहनत करे, तो वह जमीन से आसमान तक उड़ान भर सकता है. अब वह दिन दूर नहीं जब शंख की गूंज पूरे देश में गूंजेगी, और हर भारतीय को यह एहसास होगा कि हवाई यात्रा अब सिर्फ अमीरों के लिए नहीं, बल्कि हम सबके लिए भी है.

                                                                                                            ये आर्टिकल प्रायोजित है.

वीडियो: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने त्योहारों पर फ्लाइट टिकट प्राइस बढ़ने और एयरलाइन की दिक्कतों पर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()