The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Impact feature SBI Life Insurance Amplifies Breast Cancer Awareness at Lallantop Adda 2025 with 'Thanks A Dot' Initiative

प्रचार-प्रसार: ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस पर SBI लाइफ इंश्योरेंस की खास पहल ‘थैंक्स अ डॉट’

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस प्रभावशाली मंच का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया. जो भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है. जागरूकता, समय पर जांच और मिथकों को दूर करने की जरूरत को समझते हुए, SBI लाइफ ने एक इंपैक्टफुल सेशन किया.

Advertisement
SBI Life Insurance Thanks a dot
ब्रेस्ट कैंसर भारतीय महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है.
pic
लल्लनटॉप
23 दिसंबर 2025 (Published: 06:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस प्रभावशाली मंच का उपयोग ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया, जो भारतीय महिलाओं में सबसे आम कैंसर है. जागरूकता, समय पर जांच और मिथकों को दूर करने की आवश्यकता को समझते हुए, SBI लाइफ ने एक प्रभावशाली सत्र का आयोजन किया.

भारत के सबसे भरोसेमंद जीवन बीमा प्रदाताओं में से एक, SBI लाइफ इंश्योरेंस ने लल्लनटॉप अड्डा 2025 के साथ साझेदारी कर स्तन कैंसर जागरूकता पर एक प्रेरक और आवश्यक स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया. लल्लनटॉप, भारत का पहला मल्टी-जेनर कंटेंट प्लेटफॉर्म, अपने रॉ और रिलेटेबल हिंदी एक्सप्लेनर्स के लिए जाना जाता है, जो स्वास्थ्य, BFSI, राजनीति, संस्कृति और मनोरंजन जैसे विषयों को कवर करते हैं. 21 से 23 नवंबर तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित इस ऑन-ग्राउंड इवेंट में लल्लनटॉप ने अपनी खास पहचान के साथ एक जीवंत ऊर्जा जोड़ी.

लल्लनटॉप अड्डा एक ऐसा मंच है जो क्रिएटर्स, विशेषज्ञों और विचारकों को समाज पर असर डालने वाली सार्थक चर्चाओं में एकजुट करता है. इस साल के दिल्ली अड्डा ने सिनेमा, साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति और कई सामयिक सामाजिक मुद्दों को सेलिब्रेट किया — जिनमें महिलाओं का स्वास्थ्य एक प्रमुख फोकस रहा.

SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस मंच का उपयोग ब्रेस्ट कैंसर पर संवाद और जागरूकता बढ़ाने के लिए किया. सत्र में SBI लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऑफ ब्रांड कॉर्प कम्युनिकेशन और CSR, श्री रविंद्र शर्मा और मैक्स हॉस्पिटल्स के थोरैसिक और ब्रेस्ट कैंसर विभाग के निदेशक, डॉ. भुवन चुघ ने भाग लिया.

सेशन के दौरान दोनों विशेषज्ञों ने भारत में स्तन कैंसर जागरूकता से जुड़ी मुख्य चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जैसे कलंक, जानकारी की कमी, और महिलाओं में स्वयं परीक्षण की आदत का अभाव. डॉ. चुघ ने बताया कि समय पर पहचान से उपचार के परिणाम काफी बेहतर हो सकते हैं. उन्होंने नियमित सेल्फ-टेस्ट और किसी भी असामान्यता दिखने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लेने की आवश्यकता पर जोर दिया. उनकी सहज और स्पष्ट शैली ने जटिल चिकित्सा विषयों को सरल बना दिया, जो लल्लनटॉप की प्रस्तुति शैली के अनुकूल रही.

श्री रविंद्र शर्मा ने SBI लाइफ की इनोवेटिव पहल ‘Thanks a Dot’ पर ध्यान केंद्रित किया — एक अनूठा अवेयरनेस प्रोग्राम जिसका उद्देश्य हर वर्ग की महिलाओं तक स्तन स्वास्थ्य शिक्षा को सरल और सुलभ बनाना है. ब्रेल प्रणाली से प्रेरित यह पहल स्पर्श-आधारित उपकरणों की मदद से महिलाओं को असामान्य गांठ जैसी बनावट पहचानने में सक्षम बनाती है.

यह सत्र दिखाता है कि कैसे Thanks a Dot स्तन कैंसर की पहचान और समय पर इलाज से जुड़े एक महत्वपूर्ण पहलू को संबोधित करता है. यह पहल क्लिनिक से आगे बढ़कर घरों तक स्तन स्वास्थ्य की चर्चा को पहुंचा रही है. श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि SBI लाइफ का मिशन फाइनेंशियल प्रोटेक्शन से आगे बढ़कर संपूर्ण कल्याण पर केंद्रित है. यह पहल महिलाओं को आत्मविश्वास, साधन और जानकारी प्रदान करके उन्हें अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी खुद लेने के लिए सक्षम बनाती है.

चर्चा का माहौल लल्लनटॉप की शैली में वास्तविक अनुभवों और खुली बातचीत पर आधारित रहा. इसने कई मिथकों को तोड़ा और महिलाओं को सहजता से सवाल पूछने और अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया. दोनों विशेषज्ञों ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे मदद लेने से हिचकिचाएं नहीं और घरों व समुदायों में ब्रेस्ट कैंसर पर खुलकर बातचीत को सामान्य बनाएं.

SBI लाइफ इंश्योरेंस और लल्लनटॉप अड्डा का यह सहयोग दिखाता है कि कैसे ब्रांड और कंटेंट प्लेटफॉर्म मिलकर सामाजिक बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठा सकते हैं. ‘Thanks a Dot’ जैसी प्रभावी पहल और सार्थक संवाद के माध्यम से SBI लाइफ एक अधिक जागरूक, स्वस्थ और आत्मविश्वासी भारत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है.

ये आर्टिकल प्रायोजित है.

वीडियो: सेहत: सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की समस्या क्यों बढ़ जाती है?

Advertisement

Advertisement

()