IIT कानपुर को 100 करोड़ की 'गुरुदक्षिणा' देने वाला कौन? मिलकर आप भी हैरान हो जाएंगे
IIT Kanpur के 2000 बैच के छात्रों ने संस्थान को 100 करोड़ रुपये दान देने का फैसला लिया. यह पहली बार हुआ है कि किसी एक बैच ने एक साल में इतना बड़ा योगदान दिया है.

भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. इस परंपरा का एक जीता-जागता उदाहरण, 29 दिसंबर को IIT कानपुर के कैंपस में देखने को मिला. मौका था सिल्वर जुबली रीयूनियन का. 2000 बैच के छात्रों ने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस मौके पर छात्रों ने संस्थान को 100 करोड़ रुपये दान देने का फैसला लिया. यह पहली बार हुआ है कि किसी एक बैच ने एक साल में इतना बड़ा योगदान दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पैसों से मिलेनियम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सोसाइटी (MSTAS) की स्थापना की जाएगी. जो आने वाले समय में छात्रों के लिए तकनीक से जुड़ी एडवांस एजुकेशन और रिसर्च के रास्ते खोलेगा.
IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने इसे ‘पूर्व छात्रों और संस्थान के बीच मजबूत रिश्ते का एक मजबूत प्रमाण’ बताया और इस बात पर जोर दिया कि यह एकेडमिक और रिसर्च सिस्टम को मजबूत करेगा और इनोवेशन के नए रास्ते खोलेगा. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 बैच की ओर से बोलते हुए, पूर्व छात्र नवीन तिवारी ने कहा,
IIT कानपुर ने हमें डिग्री से कहीं ज्यादा दिया है. इसने हमें बड़े सपने देखने और मान्यताओं पर सवाल उठाने का साहस दिया है. यह प्रतिज्ञा हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का एक तरीका है और यह सुनिश्चित करने का भी कि आने वाली पीढ़ियों को सीखने और नेतृत्व करने का मौका मिले.
पिछले साल IIT कानपुर को अपने पूर्व छात्रों और दान देने वालों से कुल 265.24 करोड़ रुपये मिले. IIT कानपुर के चिकित्सा विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्कूल को अब तक करीब 500 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है. इस पैसे से अस्पताल, रिसर्च और मेडिकल पढ़ाई को बेहतर बनाने में मदद मिली है.
ये भी पढ़ें: IIT कानपुर से निकला लड़का Meta में पहुंच गया, '800 करोड़' का जॉइनिंग बोनस मिलेगा!
21 दिसंबर को IIT कानपुर के 1986 बैच के पूर्व छात्रों ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया. छात्रों का कहना है कि वे अपने कॉलेज और समाज को कुछ लौटाना चाहते हैं.
पिछले पांच साल में IIT BHU को पूर्व छात्रों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं. इस पैसे से नया लाइब्रेरी, कनवेंशन सेंटर और मेटल रिसर्च सेंटर का निर्माण हुआ. MNNIT प्रयागराज के पूर्व छात्रों ने अब तक 5 करोड़ रुपये सीधे दिए हैं और अगले पांच साल में 25 करोड़ रुपये और देने का वादा किया है.
वीडियो: IIT Kanpur ने Exam में 'मन की बात' और Arvind Kejriwal पर पूछा ऐसा सवाल, मच गया बवाल

.webp?width=60)


