The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • ICC suspends Pakistan Haris Rauf fines Suryakumar Yadav for Asia Cup row

हारिस रऊफ दो मैच के लिए नप गए, ICC ने सूर्यकुमार यादव को भी नहीं बख्शा

ICC के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज ने एशिया कप के मैचों में हुए विवाद पर सुनवाई की. दोनों टीमों ने 14, 21 और 28 सितंबर को टूर्नामेंट में मैच खेले थे. सूर्यकुमार यादव को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. ये खेल को बदनाम करने वाले आचरण से जुड़ा है.

Advertisement
ICC suspends Pakistan Haris Rauf fines Suryakumar Yadav for Asia Cup row
हरिस रऊफ एशिया कप 2025 में कई बार सुर्खियों में रहे. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
4 नवंबर 2025 (Published: 10:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के पेस बॉलर हारिस रऊफ याद हैं. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में वो अपने डिसेंडिंग एयरप्लेन जेस्चर को लेकर चर्चा में थे. खबर है कि ICC ने पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए बैन कर दिया है. जबकि इंडियन T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है. SKY को दो डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं.

ICC के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज ने एशिया कप के मैचों में हुए विवाद पर सुनवाई की. दोनों टीमों ने 14, 21 और 28 सितंबर को टूर्नामेंट में मैच खेले थे. सूर्यकुमार यादव को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. ये खेल को बदनाम करने वाले आचरण से जुड़ा है.

पाकिस्तानी बैटर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान गन सेलिब्रेशन किया था. उन्हें भी आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. ICC ने साहिबजादा को चेतावनी देकर और एक डिमेरिट पॉइंट थमा दिया है. 

बता दें कि BCCI ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जेस्चर को लेकर ICC में शिकायत दर्ज की थी. मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में आधिकारिक सुनवाई के बाद ये फैसला लिया गया. ICC ने कहा,

"फरहान को आधिकारिक चेतावनी जारी की गई, उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला है.”

Plain white background with black text detailing ICC sanctions from 28 September 2025 for India vs Pakistan match. Top section covers Jasprit Bumrah accepting breach of Article 2.21 with one demerit point and no hearing needed. Bottom section describes Haris Rauf fined 30 percent match fee plus two demerit points after hearing by Richard Richardson, totaling four points leading to two-game suspension for ODIs against South Africa on 4 and 6 November 2025.
ICC ने लगाया फाइन.

हालांकि इंडियन पेसर अर्शदीप सिंह सुपर 4 मैच में भारत की जीत के बाद वायरल जेस्चर को लेकर बच गए हैं. ICC ने उन्हें आर्टिकल 2 के कथित उल्लंघन का दोषी नहीं पाया. वहीं, इंडियन टीम के लीड बॉलर जसप्रीत बुमराह ने सुपर 4 मैच में रऊफ जैसा ही जेस्चर दोहराया था. उन्होंने पहले ही एक डिमेरिट पॉइंट की सजा स्वीकार कर ली थी.

रऊफ का कंट्रोवर्शियल जेस्चर

मालूम हो कि हारिस रऊफ एशिया कप 2025 में कई बार सुर्खियों में रहे. एक बार जब भारतीय फैंस ने उन्हें “कोहली, कोहली” कहकर ताना मारा, तो रऊफ ने हाथों से “6-0” का सिग्नल करके जवाब दिया. इसके बाद उन्होंने एक और कंट्रोवर्शियल जेस्चर किया. रऊफ ने डिसेंडिंग एयरप्लेन जैसा जेस्चर किया, जिसे कई लोगों ने भारतीय सपोर्टर्स पर पॉइंटेड डिग माना था. रऊफ के ये जेस्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसके बाद इसे लेकर तगड़ी बहस छिड़ गई थी. बाद में ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत रिव्यू हुआ.

अब ये भी बता दें कि सूर्यकुमार यादव पर फाइन क्यों लगा?

दरअसल, एशिया कप से पहले ही भारत में ये बहस चल रही थी कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने चाहिए या नहीं, क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव है. भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ ना मिलाना का फैसला किया. वो सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. पाकिस्तानी खिलाड़ी बॉउंड्री के पास खड़े इंतज़ार कर रहे, लेकिन हैंडशेक नहीं हुआ. ICC ने इसे कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल का उल्लंघन माना और SKY पर भी फाइन लगाया.

वीडियो: हैरिस रऊफ के फाइटर जेट वाले इशारे का बुमराह ने तगड़ा जवाब दे दिया

Advertisement

Advertisement

()