The Lallantop
Advertisement

मधुमक्खियों ने IAS पर कर दिया हमला, बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े अधिकारी

मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर का है. 25 मई को यहां के CDO कमलाकांत पांडे कई अधिकारियों के साथ ललितपुर में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने पहुंचे थे. तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
IAS And His Team Attacked By Bee In UP Lalitpur
ADM के चहरे से निकाले 500 डंक. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
रिदम कुमार
28 मई 2025 (Published: 03:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मधुमक्खियों ने ऐसा कहर मचाया कि एक IAS अधिकारी (Bee Attack On IAS) की हालत बिगड़ गई. मधुमक्खियों ने उन्हें इतने डंक मारे कि वह बेहोश होकर गिर पड़े. IAS को ऐसी हालत में देखकर गनर उन्हें बचाने के लिए उनसे लिपट गए. मधुमक्खियों ने उन पर भी जमकर हमला किया. कुछ देर में वह भी बेहोश हो गए. मधुमक्खियों के हमले में कई अन्य अधिकारी भी घायल हुए हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर का है. 25 मई को यहां के CDO कमलाकांत पांडे कई अधिकारियों के साथ ललितपुर में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने पहुंचे थे. इस दौरान जंगल में एक गुफा की तरफ बढ़ रहे थे. तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. उनके साथ मौजूद अधिकारी बचने के लिए इधर-उधर भाग गए. कोई पेड़ के पीछे छिपा तो कई ज़मीन पर लेट गया. लेकिन CDO ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाए.

थोड़ी देर बाद कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन CDO पांडेय उन्हें नहीं मिले. उन्हें ढूंढने के लिए कॉल किया गया. लेकिन उनका फोन नहीं उठा. फिर इसकी सूचना वन विभाग और अन्य अधिकारियों को दी गई. CMO अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मिलकर CDO की तलाश शुरू की. थोड़ी देर बाद CDO और गनर ज़मीन पर पड़े दिखाई दिए. उन्हें बचाने के लिए अधिकारी, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कंबल लेकर आए.

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने CDO को कंबल ओढ़ाया. इसके बाद किसी तरह उन्हें मधुमक्खियों से बचाकर ट्रैक्टर के ज़रिए एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. यहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया. मधुमक्खियों के हमले में नोडल अधिकारी, ADM और तीन कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे. डॉक्टरों ने ADM के चेहरे से 500 डंक निकाले. उनके कान से चार मधुमक्खियां भी निकाली गई हैं. उनका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

CDO पांडे ने कहा,

मैं पहाड़ी से नीचे उतर रहा था. मधुमक्खियों के काफी छत्ते ऊपर लगे हुए थे. अचानक से उन्होंने हमला कर दिया. इससे पहले की कुछ समझ पाते मधुमक्खियों का पूरा झुंड आ गया. उनसे बचने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक संघर्ष करता रहा. बाद में बेहोश हो गया.

वन अधिकारियों का कहना है कि मधुमक्खियां इत्र की खुशबू की वजह से आकर्षित होकर आई होंगी. किसी के मधुमक्खियों के छत्ते छेड़छाड़ करने का भी अनुमान है. लेकिन ज़्यादा मुमकिन है कि वे इत्र की खुशबू से आई हों.

वीडियो: PM मोदी की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने अब क्या झूठ फैलाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement