The Lallantop
Advertisement

IAF चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया 'राष्ट्रीय विजय', लेकिन वायु सेना की बड़ी समस्या भी बता दी

यह पहली बार नहीं है जब एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने तेजस की देरी पर नाराज़गी जताई हो. इससे पहले भी वे इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर चिंता जता चुके हैं.

Advertisement
Air Chief Marshal
एयर चीफ मार्शल पहले ही रक्षा उपकरणों में देरी पर सवाल उठा चुके हैं. (PTIA)
pic
सौरभ
29 मई 2025 (Published: 10:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने एक बार फिर वायु सेना के लिए खरीद में देरी पर चिंता जताई है. 29 मई को CII एनुअल बिजनेस समिट में बोलते हुए एयर चीफ सिंह ने कहा कि रक्षा उपकरणों की खरीद में काफी देरी हो रही है और कई बार ऐसे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए जाते हैं, जिनके बारे में पहले से पता होता है कि वो समय पर पूरे नहीं होंगे. 

उन्होंने कहा,

कई बार हमें पता होता है कि उपकरण कभी नहीं आएंगे, फिर भी कॉन्ट्रैक्ट साइन होते हैं. समयबद्ध डिलीवरी एक बड़ी समस्या है. मुझे कोई भी प्रोजेक्ट याद नहीं, जो समय पर पूरा हुआ हो.

एयर चीफ ने तेजस की डिलीवरी की देरी पर भी नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा,

तेजस Mk1 की डिलीवरी में देरी हो रही है. तेजस Mk2 का प्रोटोटाइप अभी तक बना ही नहीं है. AMCA (स्टेल्थ फाइटर) का भी कोई प्रोटोटाइप नहीं है.

48,000 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ फरवरी 2021 में 83 तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए समझौता हुआ था. इनकी डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू होनी थी, लेकिन आज तक एक भी विमान नहीं मिला है.

यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने तेजस की देरी पर नाराज़गी जताई हो. इससे पहले भी वे इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर चिंता जता चुके हैं.

वायु सेना प्रमुख ने कहा, "सिर्फ भारत में निर्माण (Make in India) की बात नहीं होनी चाहिए, बल्कि भारत में डिज़ाइन की भी ज़रूरत है. हमारे और उद्योगों के बीच भरोसे की जरूरत है. जो वादा किया है, वह निभाना चाहिए. वायु सेना अपनी तरफ से ‘मेक इन इंडिया’ को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है."

ऑपरेशन सिंदूर पर वायु सेना प्रमुख 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में बने एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन और मिसाइलों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया की मौजूदा स्थिति में भारत ने यह सिखाया है कि आत्मनिर्भरता ही रास्ता है. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी ज़रूरतों के लिए खुद के रक्षा प्लेटफॉर्म पर ध्यान देना होगा.

CII समिट में वायु सेना प्रमुख ने सभी भारतीयों का आभार जताते हुए कहा

"जब आप किसी सच्चे उद्देश्य के लिए लड़ते हैं, तो हर चीज़ अपने आप जुड़ जाती है. जैसा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा."

उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों और सेनाओं के बीच शानदार तालमेल की तारीफ करते हुए कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर, एक राष्ट्रीय विजय है."

 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में कैसा हाल रहा? एयर चीफ मार्शल ने HAL पर क्यों सवाल उठाए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement