The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hyderabad Woman Kills Her Own Kids Also Tried to Take Own Life in Saudi Arabia

मां ने अपने तीन बच्चों को बाथटब में डुबोकर मार डाला, महिला ने अपनी जान भी लेनी चाही

रिपोर्ट है कि Saudi Arabia में रह रहीं महिला पिछले कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और अकेलेपन की भावना से जूझ रही थीं. ये भी बताया जा रहा है कि उनके परिवार में झगड़े चल रहे थे.

Advertisement
Hyderabad Woman Kills 3 Kids
पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
29 अगस्त 2025 (Published: 08:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सऊदी अरब में रह रहीं हैदराबाद की एक महिला (Hyderabad Woman) पर आरोप है कि उसने अपने ही तीन बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद महिला ने अपनी जान लेने की भी कोशिश की. घटना के वक्त महिला का पति काम पर गया था. वापस लौटने पर उसने देखा कि बच्चे मृत हैं. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया.

महिला हैदराबाद के टोलीचौकी स्थित मोहम्मदी लाइन्स (एमडी लाइन्स) की रहने वाली है. आरोपी की पहचान सैयदा हुमेरा अमरीन के रूप में हुई है. NDTV ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि सैयदा विजिट वीजा पर सउदी अरब के अल खोबर शहर में रह रही थीं. रिपोर्ट है कि वो पिछले कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और अकेलेपन की भावना से जूझ रही थीं. ये भी बताया जा रहा है कि उनके परिवार में झगड़े चल रहे थे. 

सऊदी पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि महिला ने अपने ही तीन बच्चों की हत्या क्यों की. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट बीवी की हत्या, शव के टुकड़े किये, सिर-हाथ और पैर नदी में फेंका, धड़ घर में रख लिया

बच्चों को बाथटब में डुबोकर मार डाला

सैयदा के पति मोहम्मद शाहनवाज, सऊदी अरब में सेल्समैन का काम करते हैं. 26 अगस्त को जब वो अपने काम से लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके सात साल के जुड़वां बेटे, सादिक अहमद और आदिल अहमद के साथ उनका सबसे छोटा बेटा, तीन साल का यूसुफ अहमद मृत पड़ा था. आरोप लगे कि सैयदा ने तीन बच्चों को घर के बाथटब में डुबोकर मार डाला. 

पारिवारिक सूत्रों का ये भी कहना है कि बच्चों की हत्या के बाद महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वो फिसलकर बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. महिला फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसका इलाज चल रहा है.


(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली

Advertisement