The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hyderabad, Principal Orders Class 10 Students To Thrash Class 7 Boy

स्कूल प्रिंसिपल ने दसवीं के छात्रों से करवा दी सातवीं के छात्र की पिटाई, चोरी का शक था

बीते कई दिनों से स्कूल के साइकिल स्टैंड पर पुर्जों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी को लेकर एक मामूली सा विवाद हुआ और प्रिंसिपल ने बिना जांच-पड़ताल किए छात्र को पीटने का आदेश सुना दिया.

Advertisement
Hyderabad, Principal Orders Class 10 Students To Thrash Class 7 Boy
प्रिंसिपल के इस कथित आदेश ने लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
24 दिसंबर 2025 (Published: 08:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद (Hyderabad) के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं के सीनियर छात्रों ने मिलकर कक्षा 7वीं के छात्र की जमकर पिटाई की. यह सब स्कूल के प्रिंसिपल के आदेश पर हुआ. खबरों के मुताबिक, बीते कई दिनों से स्कूल के साइकिल स्टैंड पर पुर्जों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इसी को लेकर एक मामूली सा विवाद हुआ और प्रिंसिपल ने बिना जांच-पड़ताल किए छात्र को पीटने का आदेश सुना दिया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला हैदराबाद के कोमपल्ली गवर्नमेंट हाई स्कूल का है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी प्रिंसिपल कृष्णा, दुंडीगल के प्रभारी मंडल शिक्षा अधिकारी (MEO) भी हैं. यह पद छात्रों के अधिकारों और कल्याण की रक्षा के लिए होता है. लेकिन उनके इस कथित आदेश ने लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है.

विवाद क्यों शुरू हुआ?

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 22 दिसंबर को मधु नाम की एक टीचर ने कथित तौर पर पीड़ित फनिंद्रा सूर्या (कक्षा 7 के छात्र) को साइकिलों की जांच करने के लिए साइकिल स्टैंड पर भेजा था. जब सूर्या साइकिलों की जांच कर रहा था, तभी एक दूसरे टीचर, चेरी (Chary) ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया. 

चेरी ने समझा कि सूर्या ही साइकिलों के साथ छेड़छाड़ करता है. इसलिए उन्होंने उसे पकड़ लिया और प्रिंसिपल के ऑफिस ले गए. निष्पक्ष जांच करने के बजाय, प्रिंसिपल कृष्णा ने कथित तौर पर कक्षा 10 के नौ छात्रों के एक समूह को, सूर्या की पीठ पर डंडे से मारने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: छात्रों ने पैर नहीं छुए तो टीचर ने कर दी पिटाई, बच्चे का हाथ टूटने के बाद टीचर सस्पेंड

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सूर्या दर्द से कराहते हुए घर लौटा और उसने अपने माता-पिता को सारी आपबीती सुनाई. उसके पिता, शिव रामकृष्ण ने मारपीट के निशान देखकर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. सूर्या का इलाज चल रहा है. 

पीड़ित के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी इस घटनाक्रम में शामिल प्रिंसिपल और मधु और चेरी नाम के दो टीचरों की भूमिका की जांच कर रहे हैं.

वीडियो: प्रिंसिपल ऑफिस में 8वीं क्लास के छात्र ने 52 बार 'सॉरी' बोला, फिर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा

Advertisement

Advertisement

()