The Lallantop
Advertisement

हैदराबाद की केमिकल फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट, 8 मजदूरों की मौत, 13 घायल

Hyderabad Blast: इस हादसे में कम से कम 8 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 13 मजदूरों को बचाया गया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी मलबे में फंसे कर्मियों की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement
hyderabad Massive blast in chemical factory, 5 workers killed, 13 injured
अग्निशामक दल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं (फोटो: PTI)
pic
अर्पित कटियार
30 जून 2025 (Updated: 30 जून 2025, 01:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हो गया (Hyderabad Explosion). इस हादसे में कम से कम 8 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 13 मजदूरों को बचाया गया है. बताया जा रहा है कि विस्फोट की वजह से कर्मचारी 100 मीटर दूर जा गिरे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट तेलंगाना के पशमिलाराम इंडस्ट्रीयल एरिया में सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की एक रिएक्टर यूनिट में हुआ. घटना की सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गईं. पुलिस ने बताया कि सभी घायल मजदूरों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से कई गंभीर रूप से झुलस गए है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी मलबे में फंसे कर्मियों की तलाश कर रहे हैं.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट दवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के एक रिएक्टर में हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. अग्निशामक दल आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरूआती जांच से पता चलता है कि रिएक्टर में प्रेशर बढ़ने की वजह से विस्फोट हुआ होगा. सटीक वजह जानने के लिए विस्तृत जांच चल रही है कि क्या फैक्ट्री में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था?

ये भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: मृतकों की संख्या 20 तक पहुंची, 200 मीटर दूर मिले शवों के टुकड़े

इसी साल अप्रैल में गुजरात के बनासकांठा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था. जिसमें लगभग 20 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. मरने वाले सभी मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, जो वहां पटाखे बनाने का काम करते थे. आरोप लगाया गया कि फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में अवैध पटाखे स्टोर किए गए थे. फैक्ट्री के पास इसका लाइसेंस भी नहीं था. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया था कि पहले फैक्ट्री में रखे एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिससे पटाखों में आग लग गई. इसी कारण बड़ा हादसा हुआ. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के हवाले से बताया गया कि इस धमाके में काम करने वालों के चिथड़े उड़ गए थे. जिनके शव के टुकड़े बाद को मिले. 

वीडियो: जयपुर बम ब्लास्ट के दोषियों को क्या सजा मिली?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement