बच्चों के सामने पत्नी को जिंदा जला दिया, बेटी बचाने गई तो उसे भी आग में धकेल दिया
जब बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने बेटी को भी जलती हुई आग में झोंक दिया.
.webp?width=210)
तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) से एक वीभत्स खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने बच्चों के सामने पत्नी को जिंदा (Wife Burnt in Fire) जला दिया. वहां से भागने से पहले उसने अपनी बेटी को भी धधकती हुई आग में धकेल दिया. ये घटना हैदराबाद के नल्लाकुंटा इलाके में 24 दिसंबर की बताई जा रही है.
पत्नी पर श्क करता थाएनडीटीवी की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि इसी वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था. पति वेंकटेश पर है कि वो अपनी पत्नी त्रिवेणी पर शक करता था. 24 दिसंबर को वेंकटेश ने पत्नी त्रिवेणी को बच्चों के सामने ही मारने लगा. इसके बाद उसने त्रिवेणी पर पेट्रोल डाल कर उसे आग लगा दी.
जब उनकी बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, तो वेंकटेश ने बेटी को भी जलती हुई आग में झोंक दिया. इसके तुरंत बाद वो वहां से फरार हो गया. शोर और मदद की पुकार सुन कर पड़ोसी तुरंत वहां पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. त्रिवेणी बुरी तरह झुलस चुकी थी. जो बेटी त्रिवेणी को बचाने की कोशिश कर रही थी, वो घायल थी, लेकिन उसकी चोट मामूली थी. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
त्रिवेणी-वेंकटेश की लव मैरिज हुई थीरिपोर्ट के मुताबिक त्रिवेणी और वेंकटेश की लव मैरिज हुई थी. दोनों को एक बेटी और एक बेटा भी है. लेकिन समय के साथ म वेंकटेश अपनी पत्नी पर शक करने लगा था. इसी बात को लेकर वो अक्सर त्रिवेणी के साथ बदसलूकी करता था. लगातार ऐसा होने पर त्रिवेणी परेशान होकर हाल ही में अपने माता-पिता के पास चली गई थी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंसा का कहर जारी, भीड़ ने बीएनपी नेता का घर फूंका, जिंदा जली सात साल की बच्ची
लेकिन वेंकटेश ने उसे समझा लिया कि अब वो बदल जाएगा. त्रिवेणी वेंकटेश के साथ वापस आ गई, लेकिन उसका रवैया नहीं बदला. और आखिरकार 24 दिसंबर को उसने पत्नी को आग में जला कर मार डाला. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी वेंकटेश की तलाश कर रही है. साथ ही इस घटना के बाद एक बार फिर से घरेलू हिंसा और शक की वजह से होने वाले अपराधों पर बहस शुरू हो गई है.
वीडियो: नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जला दिया

.webp?width=60)

