The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • hyderabad couple arrested for Live Sexual Act Extortion Remanded for 14 Days

बेटी की फीस के लिए पैसे चाहिए थे, मां-बाप सेक्स करते हुए वीडियो बनाने लगे

हैदराबाद में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है. दोनों मोबाइल एप के जरिए अश्लील वीडियो दिखाते थे. वीडियो क्लिप बेचे भी जाते थे. दंपती ने बताया कि बेटियों की फीस के लिए वो ये काम करते थे.

Advertisement
hyderabad couple arrested for selling sex act online
हैदराबाद के कपल को अश्लील वीडियो बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
27 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 11:36 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद में एक दंपती को मोबाइल एप पर लाइव सेक्स एक्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच के मुताबिक, दंपती मोबाइल एप के जरिए अपने अश्लील वीडियो और लाइव सेक्स एक्ट दिखाते थे. वीडियो फुटेज बेचे भी जाते थे. पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो दंपती के घर पर छापेमारी की गई. इसके बाद IT एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि बेटियों की फीस के लिए जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में दंपती ने ये रास्ता अपनाया था.

'बेटी की पढ़ाई के लिए किया सबकुछ'

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में दंपती को मोबाइल एप पर लाइव सेक्स एक्ट के लिए गिरफ्तार किया गया है. दोनों अंबरपेट के मल्लिकार्जुन नगर इलाके में रहते हैं. पति कैब चलाते हैं. लेकिन वह अक्सर बीमार रहते हैं. 

पुलिस के मुताबिक, दोनों की 2 बेटियां हैं, जो पढ़ाई करती हैं. दोनों होनहार हैं. बड़ी बेटी बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा है. वहीं, छोटी बेटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 470 में से 468 नंबर हासिल किए हैं और अब कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रही थी. 

कपल का कहना है कि उनके पास बेटियों की फीस देने के लिए पैसे नहीं थे. ऑटो चलाने से गुजारा नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उन्होंने ये रास्ता अपनाने का फैसला किया. HD कैमरे की मदद से दोनों सेक्स एक्ट के वीडियो शूट करते थे. फिर उसे मोबाइल एप के जरिए यूजर्स को बेचते थे. 

इतना ही नहीं, कपल लाइव सेक्स एक्ट भी करता था, जिसके लिए ज्यादा पैसे लिए जाते थे. रिपोर्ट के अनुसार, लाइव वीडियो देखने के लिए 2 हजार रुपये और रिकॉर्डेड क्लिप्स के लिए 500 रुपये वसूले जाते थे.पहचान छिपाने के लिए दोनों वीडियो में मास्क पहने होते थे. वीडियो क्लिप खरीदने वाले ज्यादातर युवा थे. 

NDTV के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि इस काम से उन्हें ऑटो चलाने से कहीं ज्यादा कमाई होने लगी थी. 

ईस्ट जोन टास्क फोर्स को इसकी गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद मल्लिकार्जुन नगर इलाके में स्थित दंपती के घर पर छापा मारा गया. पुलिस ने यहां से HD कैमरे समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए.

मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने उन लोगों को भी नोटिस भेजे हैं जिन्होंने पैसे देकर ये वीडियो खरीदे थे.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वीडियो: कॉलर ट्यून से हटी अमिताभ की आवाज, ये वजह सामने आई

Advertisement