The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Howard Lutnick Says Need to fix India Must Open Its Market trade deal

'हमें कुछ देशों को सुधारना होगा... ' ट्रंप के मंत्री लुटनिक तो खुली धमकी पर उतर आए

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर भारत पर गुस्सा निकाला है. डॉनल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले लुटनिक ने भारत और ब्राजील को धमकी देते हुए कहा है कि इन देशों को सुधारने की जरूरत है.

Advertisement
US Commerce Secretary Howard Lutnick
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत को धमकी दी है. (फोटो- AP)
pic
हरीश
28 सितंबर 2025 (Published: 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने व्यापार वार्ता के बीच भारत को नई धमकी दी है. उनका कहना है कि भारत को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत अमेरिकी उपभोक्ताओं को सामान बेचना चाहता है, तो उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ मिलकर काम करना होगा.

हालांकि, हार्वर्ड लुटनिक ने भारत को उन बड़े देशों में शामिल किया है, जिनके साथ अमेरिका व्यापार विवाद सुलझाना चाहता है. उन्होंने भारत से आग्रह किया कि अगर वो अमेरिका में बेहतर बाजार पहुंच चाहता है, तो उसे अपना नजरिया बदलना होगा. डॉनल्ड ट्रंप के प्रमुख सहयोगी ने न्यूजनेशन को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

कुछ देश हैं जिन्हें हमें सुधारना होगा. स्विट्जरलैंड, भारत और ब्राजील ऐसे ही देश हैं, जिन्हें ठीक किया जाना चाहिए. इन देशों को अमेरिका को संभल कर प्रतिक्रिया देनी होगी. इनको अपने बाजार हमारे लिए खोलने होंगे और अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाले कदम उठाने बंद करने होंगे.

भारत उन देशों में शामिल है, जिन पर ट्रंप प्रशासन ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगा रखा है. पहले 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ. फिर 25 प्रतिशत का जुर्माना, जो भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के चलते लगाया गया था. हाल ही में ब्रांडेड और पेटेंटेड दवा उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, जिससे भारतीय कंपनियां मुश्किल में पड़ गई हैं. भारतीय दवा कंपनियों का लगभग 40 प्रतिशत राजस्व अमेरिकी बाजार से आता है. इस बीच, हार्वर्ड लुटनिक ने कहा,

इन देशों (भारत और ब्राज़ील) को ये समझना होगा कि अगर आप अमेरिकी उपभोक्ताओं को सामान बेचना चाहते हैं, तो आपको अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ तालमेल बिठाना होगा.

बताते चलें, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है. भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 से 24 सितंबर के बीच वाशिंगटन का दौरा किया. इस दौरान पीयूष ने कहा कि आने वाले सालों में भारत के ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों में अमेरिका की बहुत बड़ी भूमिका होगी. बीते कुछ साल से अमेरिका भारत का पांचवां सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता और दूसरा सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.

वीडियो: रूस-यूक्रेन जंग से पैसा कमा रहा है अमेरिका? ट्रंप ने खुद बताई सच्चाई

Advertisement

Advertisement

()