The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • How can CM Mamata ask why my daughter left after midnight Father of medical student

'मुझे सवा 10 बजे कॉल आया, CM ने कैसे बोला रात 12.30 बजे...', ममता पर भड़क उठे रेप पीड़िता के पिता

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि कॉलेज और सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की.

Advertisement
How can CM Mamata ask why my daughter left after midnight Father of medical student
पुलिस ने अब तक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
13 अक्तूबर 2025 (Published: 11:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा के गैंगरेप मामले में पिता का बयान सामने आया है. पीड़िता के पिता ने सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ये कैसे पूछ सकती हैं कि उनकी बेटी रात 12:30 बजे जंगल में क्या कर रही थी. छात्रा के पिता ने बताया कि ये घटना बहुत पहले हुई थी. उन्होंने उस फोन कॉल का हवाला भी दिया जिससे उन्हें गैंगरेप के बारे में पता चला था.

कल्पना कीजिए… कैसा लगा होगा?

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़ी स्वीटी कुमारी ने पीड़ित MBBS छात्रा के पिता से इस मामले को लेकर बात की. बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा,

“मुख्यमंत्री कैसे पूछ सकती हैं कि मेरी बेटी रात 12:30 बजे जंगल में क्या कर रही थी, जबकि मुझे रात 10:15 बजे गैंगरेप के बारे में बताया गया था? कल्पना कीजिए कि ये सुनकर मुझे कैसा लगा होगा.”

पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्हें इस मामले के बारे में उन्हें कॉल कर बताया गया था. गैंगरेप की घटना इससे पहले हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया,

“मेरी बेटी के एक क्लासमेट ने मुझे रात 10-10:15 बजे फोन करके गैंगरेप की जानकारी दी, तो हम तुरंत घर से निकले. कॉलेज और सरकार ने कोई मदद नहीं की. मैंने शिकायत दर्ज करा दी है. अब मुझे लग रहा है कि मैंने अपनी बेटी को वहां क्यों भेजा?”

स्थानीय पुलिस सूत्रों और पीड़ित परिवार के अनुसार, कथित घटना रात 8 बजे से 9:30 बजे के बीच हुई. मामले को लेकर शनिवार, 11 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई गई. सूत्रों और परिवार ने बताया कि पीड़िता और उसका क्लासमेट 7:58 बजे कैंपस के गेट से बाहर निकले. जिसके बाद रात 8:42 बजे उसका क्लासमेट अकेला लौट आया. पीड़ित छात्रा गैंगरेप की घटना के बाद रात 10 बजे के आसपास वहां पहुंची.

आरोपियों ने पीड़िता से 5 हजार रुपये मांगे

छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर उससे 5 हजार रुपये की मांग भी की थी. शिकायत के बाद पुलिस पीड़ित छात्रा के क्लासमेट की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा,

"घटना की सही टाइमिंग की पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी. इसकी जांच जारी है और हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं."

ममता बनर्जी का विवादित बयान

घटना सामने आने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विवादित बयान दिया था. कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कॉलेज की जवाबदेही पर सवाल उठाए. रविवार, 12 अक्टूबर को बाढ़ प्रभावित उत्तर बंगाल के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा,

"वो रात के 12:30 बजे हॉस्टल से कैसे बाहर आ गई? जहां तक मुझे पता है, ये घटना जंगल में हुई. मैं दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों से अपील करती हूं कि वो रात में बाहर न निकलें."

ममता ने आगे कहा,

“प्राइवेट मेडिकल संस्थानों को सावधान रहना चाहिए. उन्हें अपने छात्रों का ध्यान रखना चाहिए. खासकर जब बात छात्राओं की हो, तो उन्हें रात में बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. जब और जहां भी वो चाहें, बाहर जाना सभी का अधिकार है. लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि पुलिस हर किसी के घर जाकर नहीं बैठ सकती. उन्हें अपनी सुरक्षा भी करनी चाहिए, खासकर वन क्षेत्रों में.”

पांच आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के एक रिश्तेदार ने दावा किया कि घटना शुक्रवार, 10 अक्टूबर रात 8 से 10 बजे के बीच हुई. शिकायत में ये भी बताया गया कि आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया था. उसे फोन वापस करने के लिए उन्होंने कथित तौर पर 5 हजार रुपये की मांग की थी.

पुलिस ने मामले में पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कर लिए हैं. उसके पिता की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसका पुरुष साथी उसे गुमराह करके एक खाली जगह पर ले गया था. पुलिस ने अब तक मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस क्राइम सीन की पड़ताल के लिए ड्रोन से तलाशी भी कर रही है.

वीडियो: पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज के बाहर से घसीटकर ले गए आरोपी

Advertisement

Advertisement

()