The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Horse Taken Into Custody in Police Bihar, You Won’t Believe Why

बिहार में घोड़े को बना दिया शराब 'तस्कर', पकड़ा गया तो जमानत पर बहस छिड़ गई

Bihar की बेतिया पुलिस ने शराब तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई. 50 लीटर विदेशी शराब के साथ 'तस्कर' घोड़े को धर लिया है. अफसोस कि घोड़े को क्राइम के इस दलदल में फंसाने वाला हवा हो गया.

Advertisement
Bihar Police Arrests a Horse
घोड़ा कर रहा था शराब की तस्करी ! बिहार में शराब सप्लाई का नया 'नायक' (फोटो- PTI)
pic
दिग्विजय सिंह
28 मई 2025 (Updated: 28 मई 2025, 07:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में शराब की तस्करी को लेकर हर दिन नए जुगाड़ सामने आते हैं. कोई ड्रोन उड़ाता है, तो कोई बाइक में पेट्रोल की टंकी को सही काम पर लगाता है... लेकिन बेतिया में जो हुआ वो तो फिल्म वाले अपनी स्क्रिप्ट में भी नहीं लिख सकते थे! जो कुछ भी हुआ, उसे अगर एक लाइन में लिखें तो कुछ इस तरह से बयां करेंगे- घोड़ा आया, शराब लाया और पुलिस पकड़ कर ले गई!

हुआ ये कि वारदात वाले दिन बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र में एक घोड़ा आराम से चलते हुए आया, पीठ पर कुछ भारी-भरकम चीज़ें लदी थी. पुलिस को शक हुआ - पास बुलाया, चेक किया तो निकलीं चार पेटियां और वो भी विदेशी शराब की!

हवा से बातें करना घोड़े का काम, लेकिन हवा हो गए तस्कर!

घोड़े का कोई 'आधार कार्ड' नहीं मिला. ना ही उसका ड्राइवर हत्थे चढ़ा और ना ही मालिक... गिरफ्तार (जब्त) हो गया. आरोपी की पहचान तो हुई. एकदम घोड़ा निकला. पर नाम नहीं मिला. शायद पुलिस अब उसे प्यार से ‘डॉन घोड़ा’ कह रही है और थाने में चारे-पानी का इंतजाम भी खुद कर रही है.

अब सवाल ये है- जमानत कौन कराएगा?

पुलिस ने फिलहाल घोड़े को थाना परिसर में ही कस्टडी में रखा है. इसे 'हाउस कस्टडी’ मान लीजिए. अब सवाल ये है कि गिरफ्तार हुए घोड़े की जमानत के लिए बॉन्ड भरेगा कौन? अच्छी बात ये है कि घोड़ा पूरे घटनाक्रम को लेकर इमोशनलेस है. क्योंकि काम भी नहीं करना पड़ रहा और खाने का दुरुस्त इंतजाम भी है. 

सोशल मीडिया पर बवाल:

घोड़ा गिरफ्तार क्या हुआ ट्विटर से लेकर फेसबुक तक मीम्स की बाढ़ आ गई. किसी ने तंज कसते हुए लिखा,

मैं घोड़े की कड़ी निंदा करता हूं और उस पर सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं.

meme
घोड़े पर बनने लगे मीम

तो किसी ने घोड़े के मम्मी-पापा को भी लपेट लिया और कहा,

अब घोड़े के मां-बाप आकर जमानत कराएंगे

meme2
सवाल उठा कि घोड़े की जमानत कौन कराएगा (फोटो- सोशल मीडिया)

 किसी ने तो बिहार पर ही ताना मार दिया और बोला,

ये बिहार है, यहां घोड़े भी तस्कर बन जाते हैं!" "थाने में चारा खा रहा है, अब कोर्ट में घास डालेगा?

इस पूरे मामले पर बेतिया पुलिस ने भी बयान जारी किया है. पुलिस का कहना है,

घोड़े का इस्तेमाल पहली बार शराब तस्करी में हुआ है. यह नया तरीका है. मालिक की तलाश जारी है.

लेकिन पब्लिक भला पुलिस की सफाई कहां सुनने वाली है. बोले जा रही है कि "भाई, घोड़ा VIP कैदी लग रहा है!"

ये भी पढ़ें- कब्र खोदकर महिला के शव से निकाल रहा था सोने की अंगूठी, पुलिस ने धर दबोचा

लब्बोलुआब ये है कि बिहार में अब तस्करी सिर्फ इंसानों की फील्ड नहीं रही. जानवर भी इसमें उतारे जा रहे हैं (बड़ा कॉम्पिटीशन बढ़ गया है रे बाबा). ऐसे में अगली बार अगर ऊंट या तोता पकड़ा गया तो चौंकिएगा मत. 

वैधानिक चेतावनी: अगर आपने ये खबर पढ़ते-पढ़ते घोड़े की आवाज़ में "मुझे फंसाया गया है!" सुन ली हो, तो चिंता मत कीजिए - आप अकेले नहीं हैं!

वीडियो: शराबबंदी, महंगाई पर बहस...कानपुर में मिले 'लल्लन' और 'कॉमन मैन' के लॉजिक सुनकर हिल जाएंगे

Advertisement