The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hisar daughter beats mother bites drags for house video viral haryana

दांतों से काटा, थप्पड़ मारे, रोती रही बूढ़ी मां... एक बेटी अपनी मां के साथ ऐसा कैसे कर सकती है!

Hisar Viral Video: इस घटना के वीडियो में दिख रहा है कि शादीशुदा बेटी अपनी मां को बेरहमी से पीट रही है. पैर और कान पर दांतों से काट रही है. इस दौरान बुजुर्ग मां चीखती रही, रोती रही. लेकिन बेटी को उनपर जरा भी रहम नहीं आया.

Advertisement
haryana hisar daughter beats mother bites drags for house video viral
वायरल वीडियो में शादीशुदा बेटी अपनी मां को बेरहमी से पीट रही है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
1 मार्च 2025 (Updated: 1 मार्च 2025, 11:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जिस मां ने जन्म दिया, चलना सिखाया, पढ़ाया, उसी मां की बेरहमी से पिटाई. मामला हरियाणा के हिसार जिले का है. जहां एक बेटी अपनी बुजुर्ग मां को बुरी तरह मारती, पीटती और दांतों से काटती नजर आ रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि शादीशुदा बेटी अपनी मां को बेरहमी से पीट रही है. उनके पैर और कान पर दांतों से काट रही है. इस दौरान बुजुर्ग मां चीखती रही. लेकिन बेटी को जरा भी रहम नहीं आया. क्या है ये मामला? आइए सब जानते हैं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना हिसार के आजाद नगर स्थित मॉडर्न साकेत कॉलोनी की है. पीड़ित महिला का नाम निर्मला देवी है. तीन मिनट के वायरल वीडियो में निर्मला और उसकी बेटी रीता बैठी दिख रही हैं. इस दौरान निर्मला देवी रोती नजर आ रही हैं. वहीं उसकी बेटी रीता उनके पैरों पर जूते से मारती दिख रही है. इसके बाद वह मां की जांघ पर दांत से काट लेती है. वह यह भी कहती नजर आ रही है, "यह मजेदार है. मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगी."

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रीता अपनी मां के बाल पकड़कर खींचती है. इस दौरान वो मां से कहती है, "क्या तुम हमेशा जीवित रहोगी?" वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने चुपके से इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद रीता के भाई अमरदीप ने मामले की शिकायत हिसार पुलिस से की. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने दो साल पहले राजगढ़ के पास एक गांव में रहने वाले संजय पुनिया से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही वह अपने मायके लौट आई. 

मां के साथ रीता ने ऐसा क्यों किया?

अमरदीप ने बताया कि इसके बाद से रीता ने संपत्ति के लिए उनकी मां को परेशान करना शुरू कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि बहन ने उनकी मां को बंधक बना कर रखा है. बहन संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से मां को प्रताड़ित कर रही है. अमरदीप के मुताबिक कुछ समय पहले रीता ने अपने पति को भी अपने पास बुला लिया. तब से उसका पति भी हिसार में ही उनकी मां पास रहता है.

आजाद नगर थानाध्यक्ष साधुराम ने बताया कि रीता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो: बुजुर्ग मां ने गुजारा भत्ता मांगा तो कोर्ट पहुंच गया बेटा, कोर्ट ने कहा 'कलयुग'

Advertisement