कौन हैं DSP हिना खान, जिन्होंने 'जय श्री राम' के नारे लगाकर भीड़ का मुंह बंद कर दिया?
Hina Khan मध्यप्रदेश के गुना जिले में जन्मीं और पली-बढ़ी हैं. ग्वालियर में प्रदर्शनकारी वकीलों के सामने उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. स्थिति को संभालने के लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है.

मध्यप्रदेश में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को लेकर शुरू हुआ विवाद राज्य के वकीलों और पुलिस अधिकारियों की बहस तक पहुंच गया. इसी बहस का एक हिस्सा था, ‘मुस्लिम’ DSP हिना खान का ‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर भीड़ को चुप कराना. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
आगे खबर में इन्हीं हिना खान के बारे में बताएंगे, लेकिन उससे पहले पूरा विवाद जान लेते हैं.
दरअसल, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ के परिसर में डॉ. बीआर आंबेडकर की मूर्ति लगाने की बात हुई. लेकिन कुछ वकीलों ने इसे लेकर विवाद खड़ा कर दिया. कथित तौर पर उन्होंने मूर्ति स्थापना का विरोध करते हुए डॉ. आंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक कॉमेंट्स किए. ऐसे में पुलिस को इन वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज करनी पड़ी.
लेकिन वकील इससे और भड़क गए. उन्होंने एक स्थानीय मंदिर में सुंदरकांड पाठ में हिस्सा लेकर इसका विरोध करने का फैसला किया. लेकिन पुलिस के मुताबिक, उन्होंने न तो मंदिर अधिकारियों के साथ समन्वय किया, न पुलिस अधिकारियों के साथ. उन्होंने कथित तौर पर जिला अधिकारियों से जरूरी मंजूरी लिए बिना, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में यह सब किया. हालांकि, अभी तक इस मामले में इन वकीलों की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सुंदरकांड पाठ के लिए दिन तय हुआ सोमवार, 13 अक्टूबर का. इधर, ग्वालियर की नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) हिना खान और उनकी टीम को स्थिति को संभालने के लिए भेजा गया. इसी को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच तीखी बहस हो गई.
इस बहस का जो वीडियो वायरल हुआ, उसके मुताबिक, हिना ने शांति से उन्हें (वकीलों को) बताया कि निषेधाज्ञा के तहत किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक है. लेकिन आरोप है कि वकील अनिल मिश्रा टकराव पर उतर आए. अनिल मिश्रा के नेतृत्व वाले ग्रुप ने कथित तौर पर अधिकारी को डराने के लिए 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए.
पीछे हटने के बजाय, खान ने कुछ ऐसा किया कि सभी लोग सन्न रह गए. वो भी उनमें शामिल हो गईं. उन्होंने मुट्ठी तानकर चार बार कहा, ‘जय श्री राम’ और फिर पूछा, ‘और कुछ?’ भीड़ में से कुछ लोगों ने जब बहस करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप नारा लगाएंगे, तो मैं भी लगाऊंगी. लेकिन अगर आप दबाव डालने के लिए ऐसा करते हैं, तो ये गलत है.’
बाद में आसपास की लोगों की मदद से स्थिति को शांत करा लिया गया. लेकिन इस बीच हिना खान के जज्बे की खूब तारीफ हो रही है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हिना खान ने बुधवार, 14 अक्टूबर को कहा,
जब मैंने जय श्री राम के नारे लगाए, तो मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा. ये मेरे दिल की भावना थी. हम दोनों की भावनाएं एक जैसी थीं और मैंने इसे दिखाने का फैसला किया. मेरा पहला उद्देश्य स्थिति को पूरी तरह से शांत करना था, और बातचीत सबसे जरूरी है. अगर प्रदर्शनकारी आक्रामक हो जाते हैं, तो हालात काबू से बाहर हो जाते. मैंने जो कुछ भी किया, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांति कायम करने के लिए किया.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम शख्स से कहा- 'बोलो जय श्री राम', नहीं बोला तो पीटा, गालियां दीं
कौन हैं Hina Khan?हिना खान मध्यप्रदेश के ही गुना जिले में जन्मीं और पली-बढ़ी हैं. उनके पिता एक रिटायर्ड सरकारी टीचर हैं और उनकी मां एक हाउसमेकर हैं. फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने GST डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में काम किया. लेकिन बाद में वो एक अलग पेशे की तरफ आकर्षित हुईं. उन्होंने आगे बताया,
मैं लोगों से और ज्यादा सीधे तौर पर जुड़कर उनकी सेवा करना चाहती थी. इसलिए मैंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी. 2016 में मैंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा पास कर ली.
हिना खान 2018 में राज्य के पुलिस बल में शामिल हुईं, जहां उनकी पहली पोस्टिंग जबलपुर में हुई. फिर ग्वालियर में नगर पुलिस अधीक्षक (City SP) के रूप में उनका तबादला हो गया. वो कहती हैं कि परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने बताया,
मेरा एक छोटा भाई और दो बहनें हैं, जो सभी वकील हैं. मेरे पिता चाहते थे कि मैं पुलिस अधिकारी बनूं, क्योंकि मेरे दादा सेना में थे. इसलिए मैंने पुलिस फोर्स में भर्ती होने का फैसला किया.
अपनी जिम्मेदारियों में बिजी रहने के बावजूद हिना खान काम और जिंदगी में संतुलन बनाए रखती हैं. उनका कहना है कि उन्हें पढ़ना पसंद है. इन दिनों उन्हें वेब सीरीज देखने का बहुत शौक है. इसके अलावा, उन्हें पुरानी कव्वालियां और लता मंगेशकर के गाने बहुत पसंद हैं.
वीडियो: मध्य प्रदेश के वायरल वीडियो में सीएसपी हिना खान ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए लगाए जय श्री राम के नारे