The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • himachal pradesh student died after sexual harassment video viral

'अशोक सर टच करते थे', रैगिंग-यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा का मौत से पहले का वीडियो सामने आया

हिमाचल प्रदेश में कथित रैंगिंग और यौन उत्पीड़न से छात्रा की मौत के बाद उसका वीडियो सामने आया है. इसमें वह कॉलेज के एक प्रोफेसर पर 'गलत हरकतों' का आरोप लगा रही है.

Advertisement
himachal student died
हिमाचल में यौन उत्पीड़न की छात्रा की अस्पताल में मौत हो गई (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
2 जनवरी 2026 (Published: 11:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश में कथित रैंगिंग और उत्पीड़न के बाद 19 साल की छात्रा की मौत हो गई. धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज की पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पर तीन लड़कियों ने हमला किया था. कॉलेज के एक प्रोफेसर पर उसके साथ यौन उत्पीड़न के भी आरोप लगे हैं. छात्रा की मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह उस प्रोफेसर का नाम भी लेती है. अस्पताल के बिस्तर पर लेटी छात्रा से कुछ लोग बात कर रहे हैं. इस दौरान उसके जवाब की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है.

उससे सवाल पूछा जाता है कि वो कौन से सर हैं, जिन्होंने उसका यौन शोषण किया था? छात्रा किसी 'अशोक सर' का नाम लेती है. वह बताती है, ‘अशोक सर बहुत ही बुरे थे. पीछे पड़ जाते थे. अजीब हरकतें करते थे.’ 

कैसी हरकतें करते थे? ये सवाल पूछने पर छात्रा कहती है, 'मैं कैसे बताऊं आपको?' 

सवाल पूछने वाली संभवतः छात्रा की मां थीं. उन्हें लगता है कि बेटी पापा के सामने कुछ कहने से संकोच कर रही है. वह पूछती हैं कि क्या पापा को बाहर भेज दें? छात्रा मना करती है. फिर सवाल होता है कि अशोक सर कैसी हरकतें करते थे, बताओ?

इस पर छात्रा कहती है, ‘मतलब टच वगैरा करते थे.’ 

कहां टच करते थे? मां के पूछने पर वो छाती की ओर इशारा करती है और कहती है ‘यहां पर टच करते थे. बहुत कुछ बोलते थे.’

ये सारी बातें कहते हुए छात्रा काफी तकलीफ में दिखती है. ऐसा लगता है वीडियो में रुआंसी हालत में ये सब अपनी मां को बताते हुए उसे काफी जोर लगाना पड़ रहा है. इसका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो बताती है कि आरोपी लड़कियों ने उसे बोतल से मारा था. वो उसे पढ़ने नहीं देती थीं और पढ़ाने में भी दिक्कत करती थीं. 

क्या है मामला?

मृत छात्रा कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एक डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी. आरोप है कि 18 सितंबर को कॉलेज की कुछ छात्राओं ने उसके साथ मारपीट की थी और उसे गंभीर नतीजा भुगतने की धमकी भी दी थी. FIR में मृतक छात्रा के परिजन ने कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार पर यौन उत्पीड़न के भी आरोप लगाए हैं. परिजन का कहना है कि कॉलेज प्रोफेसर की इन हरकतों के बाद उनकी बेटी गहरे सदमे में चली गई और धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती गई. कई अस्पतालों में इलाज के बाद 26 दिसंबर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

छात्रा के परिवार ने 20 दिसंबर 2025 को सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन उसमें न तो छात्रा के साथ मारपीट और न ही प्रोफेसर अशोक कुमार के अभद्र व्यवहार का जिक्र था. अब छात्रा की मौत के बाद धर्मशाला थाने में जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें छात्रा द्वारा वीडियो में कही गई बातों का भी जिक्र है. हालांकि, एक वीडियो में छात्रा आरोपी ‘अशोक सर’ को ‘अच्छे हैं’ भी कह रही है.

एसपी कांगड़ा अशोक रतन ने बताया कि मृत छात्रा के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

उधर कॉलेज प्रशासन ने सभी आरोपों को खारिज किया है. साथ ही प्रोफेसर पर लगे आरोपों पर कुछ कहने से इनकार किया है. उनका कहना है कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. ऐसे में इस मामले पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

वीडियो: दुनियादारी: ईरान में जेन-जी के प्रदर्शन पर क्या करेंगे खामेनेई?

Advertisement

Advertisement

()