The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • himachal pradesh kullu landslide claims 6 lives including 3 women

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड, तीन महिलाओं समेत 6 की मौत

हादसे में एक रेहड़ी चालक, सूमो सवार दो लोग और तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
himachal pradesh kullu landslide claims 6 lives including 3 women
कुल्लू जिले में लैंडस्लाइड की वजह से 6 लोगों की जान चली गई. (तस्वीर-x)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 मार्च 2025 (Published: 09:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लैंडस्लाइड की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ लोग लोग एक गुरुद्वारे के सामने बैठे थे. इसी दौरान पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हुई और भारी मात्रा में मलबा गिरा. मलबे के साथ पेड़ भी नीचे आ गिरा. इसकी चपेट में कई लोग आ गए. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से कर रही है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 30 मार्च की है. हादसे में एक रेहड़ी चलाने वाला, सूमो सवार दो लोग और तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला तथा तीन पुरुष हैं. इनकी पहचान की पहचान की जा रही है. वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुल्लू की जिलाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि यह हादसा मणिकर्ण गुरुद्वारा पार्किंग के पास हुआ है. हादसे के दौरान मलबे के साथ एक पेड़ उखड़कर लोगों के ऊपर गिर गया. इससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है.

मणिकर्ण SHO की निगरानी में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. जो रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के अलावा अन्य बचाव टीमें भी मौके पर हैं. इसके अलावा फायर ब्रिगेड घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है. कुल्लू के SDM विकास शुक्ला ने बताया कि वह घटनास्थल पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मृतकों को ले जाने के लिए एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हादसे पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि 

कुल्लू के मणिकर्ण में हुआ हादसा बहुत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दुर्घटना में कई लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. 

उन्होंने आगे लिखा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. सरकार और स्थानीय प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं. इससे प्रभावितों को शीघ्र राहत मिल सके.

वीडियो: हिमाचल प्रदेश: शिमला, मंडी और कुल्लू-मनाली में बादल फटने से 3 लोगों की मौते, 50 लापता, CM सुक्खू क्या बोले?

Advertisement