हिमाचल प्रदेश में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कम से कम 13 लोगों की मौत
Himachal Pradesh में कुपवी से शिमला जाने वाली एक प्राइवेट बस का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Bus Accident) के सिरमौर जिले में एक प्राइवेट बस का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत की खबर है. बस कुपवी से शिमला जा रही थी. इस दौरान सिरमौर जिले के हरिपुरधार मे फिसलकर एक खाई में गिर गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सिरमौर के एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया बस में 30 से 35 लोग सवार थे. हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है और ये संख्या अभी बढ़ भी सकती है. उन्होंने आगे बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंच कर बस में सवार यात्रियों के रेस्क्यू में जुट गई है.
हादसे में घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिन लोगों की जान गई है उनके शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से ये हादसा हुआ. हादसे की खबर तुरंत प्रशासन को दी गई.
स्थानीय लोगों ने शुरू किया रेस्क्यूहालांकि रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बस में सवार लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया था. पुलिस और स्थानीय प्रशासन फिलहाल बस में सवार बाकी लोगों को निकालने में जुटी है. हादसे के बाद आई तस्वीरों में दिख रहा है कि स्थानीय लोग बढ़ चढ़ रेस्क्यू में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. हादसे वाली जगह पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए बस हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
हिमाचल के सिरमौर में हुए बस हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदनाएं. घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.
उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
वीडियो: डेली वेज वर्कर घर पहुंचने के लिए पैदल चल रहे थे, मुज़फ्फरनगर के पास बस एक्सीडेंट हो गया

.webp?width=60)

