The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Himachal Pradesh doctors on mass leave today over termination of colleague igmc shimla

मरीज को पीटने वाले डॉक्टर की नौकरी गई तो हिमाचल के डॉक्टर्स एक साथ छुट्टी पर चले गए

22 दिसंबर को डॉक्टर राघव नरुला ने अस्पताल में मरीज को पीटा था. वीडियो सामने आया तो जांच हुआ. जांच के बाद डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया.

Advertisement
Himachal Pradesh doctors on mass leave today over termination of colleague
डॉक्टर और मरीज के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ था (PHOTO- Screengrab from X)
pic
मानस राज
26 दिसंबर 2025 (Updated: 26 दिसंबर 2025, 02:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश के शिमला (IGMC Shimla) में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई हाथापाई के बाद प्रदेश सरकार ने आरोपी डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी थीं. अब इसके विरोध में पूरे प्रदेश के डॉक्टर्स ने एक साथ 26 दिसंबर को कैजुअल लीव पर जाने का ऐलान किया है. प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग है कि टर्मिनेट किए गए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर राघव नरुला को वापस से बहाल किया जाए. हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (HMOA) की इस घोषणा की राज्य भर के डॉक्टर 26 दिसंबर को छुट्टी पर जाएंगे. वहीं इस घोषणा के बाद IGMC के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने भी धमकी दी है कि अगर डॉ राघव नरूला को नौकरी से निकालने का आदेश वापस नहीं लिया गया, तो वह भी 27 दिसंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे. राज्य सरकार ने एक अंदरूनी जांच के बाद डॉ नरूला को दुर्व्यवहार का दोषी पाए जाने पर उनकी सेवाएं खत्म कर दी थीं.

क्या थी पूरी घटना?

यह घटना 22 दिसंबर को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में हुई. एनडीटीवी को अर्जुन सिंह ने बताया कि उनका फेफड़ों के इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था. उन्हें टेस्ट के लिए पल्मोनरी ब्लॉक में ले जाया गया था, और सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण दो घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिए बेड पर रखा गया था. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि जब डॉ नरुला उन्हें लात-घूंसे मार रहे थे, तो दूसरे डॉक्टर ने उनके पैर पकड़ रखे थे ताकि वह अपना बचाव न कर सकें. 

(यह भी पढ़ें: मरीज को घूसा मारने वाले डॉक्टर साहब नपे, वीडियो देख सरकार ने लिया बड़ा एक्शन)

उन्होंने कहा कि हमले के दौरान उनसे जुड़ी ऑक्सीजन पाइप टूट गई, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई. यह वीडियो, सिंह के भाई ने रिकॉर्ड किया था. इसके बाद मरीज के 112 डायल करने के बाद पुलिस टीम आई. डॉ नरुला और एक दूसरे डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दूसरा आरोपी डॉक्टर वह है जिसने मारपीट के दौरान मरीज का पैर पकड़ा था. मामला सामने आया तो अस्पताल प्रशासन ने इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की. इसके बाद 25 दिसंबर को डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी गईं. 

वीडियो: एम्स भोपाल के डॉक्टर्स ने पुलिस के साथ खूब गाली-गलौज किया, वीडियो वायरल हो गया

Advertisement

Advertisement

()