The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Himachal Pradesh Bilaspur Bus buried under debris landslide several people dead

हिमाचल में भूस्खलन के मलबे में दबी बस, 15 लोगों की मौत

Himachal Pradesh के Bilaspur जिले में बड़ा हादसा हो गया. Landslide के मलबे में एक प्राइवेट बस दब गई, जिसकी वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

Advertisement
Himachal Pradesh, Himachal Pradesh Bilaspur, Bilaspur Bus,Bilaspur Bus Accident, Himachal Pradesh Landslide, Himachal Pradesh News
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मलबे में बस दबने से बड़ा हादसा हो गया. (India Today)
pic
मौ. जिशान
7 अक्तूबर 2025 (Updated: 7 अक्तूबर 2025, 10:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार, 7 अक्टूर को भीषण भूस्खलन से एक प्राइवेट बस भारी मलबे में दब गई. इससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई यात्रियों के फंसे के होने की खबर है. यह घटना भल्लू पुल के पास हुई जब एक पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर नीचे गिरकर एक निजी बस पर गिरे. इस टक्कर से बस मलबे में दब गई.

फिलहाल एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक, यह बस मरोतम-कलौल रूट पर चलती है. बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर (DC) राहुल कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि बिलासपुर की भूस्खलन घटना में 15 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि इनमें कितनी बस की सवारी हैं.

DC राहुल कुमार ने आगे बताया कि 3 लोगों को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. बस में सवारियों की संख्या 30 बताई जा रही है, लेकिन सवारियों की सटीक संख्या साफ नहीं है. मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा,

बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.

"ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं."

मलबा हटाती JCB का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग फंसी सवारियों को बाहर निकालने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में बस के टूटे हिस्से भी नजर आते हैं, जिससे कीचड़ और चट्टानों के बस टकराने के असर का पता चलता है. पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. मलबे को हटाकर लोगों को बचाने का काम तेजी से चल रहा है.

वीडियो: रायबरेली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जरूर लेकिन दलित युवक फिर भी मारा गया

Advertisement

Advertisement

()