The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Heavy Rain Snowfall and Traffic in Himachal Pradesh Kullu Viral Video

बारिश के पानी में गाड़ियां बह गईं, बस पलटी, भारी ट्रैफिक...बर्फबारी से हिमाचल की हालत खराब है

Rain Snowfall and Traffic in Himachal Pradesh: हिमाचल के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई जगहों से भूस्खलन की भी खबर आई है. कुल्लू का एक वीडियो वायरल है.

Advertisement
Himachal Heavy Rainfall
हिमाचल में भारी बारिश हो रही है. (तस्वीर: एजेंसी)
pic
रवि सुमन
28 फ़रवरी 2025 (Updated: 28 फ़रवरी 2025, 02:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश (Himachal Heavy Rain) हो रही है. कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है. इसके कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बंद है. हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके जरिए लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है. इस बीच कुल्लू जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इलाके में भीषण बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के पानी में गाड़ियां बह रही हैं. वीडियो भूतनाथ नाले का बताया जा रहा है. कुल्लू में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. वीडियो देखिए-

इसी जिले के गांधी नगर से भी कई गाड़ियों के मलबे में दबने की खबर आई है. मंडी जिले के ओट इलाके में भूस्खलन हुई है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बंद होने के कारण यहां लंबा जाम लग गया. 

मंडी में बस हादसा

मंडी जिले से एक बस हादसे की भी खबर आई है. हालांकि, इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी का पता लगाया जा रहा है. 

मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने कहा है कि इलाके में मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा,

लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण मलबा हटाने में समय लग रहा है. पनारसा के पास एक प्राइवेट बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस सड़क के किनारे पलट गई. लेकिन अभी इस घटना के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली है.

खबर है कि पहाड़ी से एक बड़े आकार का पत्थर बस पर गिर गया था. इसके बाद बस सड़क के किनारे पलट गई. उसके ठीक नीचे ब्यास नदी बहती है. दुर्घटना के समय बस में सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर थे. दोनों सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी देखने जा रहे हैं तो ये खबर पढ़ लीजिए, कहीं पहाड़ की रक्षा करता 'येति' न मिल जाए

शिमला में भारी बर्फबारी

इस बीच शिमला से बारी बर्फबारी की भी खबर आई है. नरकंडा में बर्फबारी के कारण कुछ टूरिस्ट रास्ते में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू किया.

लाहौल और स्पीति में भी भारी बर्फबारी हुई है. इलाके में बर्फ की मोटी परत जमा हो गई है.

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने का आग्रह किया है.

वीडियो: खर्चा पानी: हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट क्यों पैदा हुआ?

Advertisement

Advertisement

()