The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana Nuh mob attacked Police team which came to arrest a cybercriminal

नूंह में पुलिस पर फिर हमला, साइबर ठग को जवानों से छुड़ा ले गई भीड़, 4 की हालत गंभीर

Mob Attacked Police in Nuh: नूंह के इस गांव में पुलिस पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह की घटनाएं यहां पर हो चुकी हैं. इसी महीने एक अन्य मामले में भी पुलिस की टीम पर हमला हुआ था, जिसके बाद एक स्थानीय नेता ने बीच-बचाव कराया था.

Advertisement
Haryana Nuh mob attacked Police team which came to arrest a cybercriminal
नूंह में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हुआ हमला. (पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
10 दिसंबर 2025 (Updated: 10 दिसंबर 2025, 10:14 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के नूंह में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस पर पत्थर फेंके गए. हमलावर पकड़े गए आरोपी को भी पुलिस से छुड़ाकर ले गए. हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार घटना नूंह जिले के अमीनाबाद गांव की है. यहां पर पुलिस को साइबर फ्रॉड के एक आरोपी रियाज के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसके ठिकाने पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया. लेकिन जैसे ही पुलिस उसे लेकर जाने लगी तो रियाज ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे उसके परिवार और आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.

पुलिस के पीछे दौड़ी भीड़

फिर भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. भीड़ पुलिस के दस्ते के पीछे-पीछे दौड़ती रही और हमला करती रही. इस अफरा-तफरी में कुछ लोग आरोपी रियाज को भी छुड़ाकर ले गए. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. हमले में चार पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गांव के दो लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि वह हमलावरों की पहचान करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर रही है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने वाले हैं! खुद आसिम मुनीर ने ऐसा प्लान बनाया है

लगातार होती रही हैं घटनाएं

बताया जा रहा है कि अमीनाबाद के इलाके में मामूली कार्रवाई से भी भीड़ हिंसक हो जाती है. इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. इसी महीने एक और इसी तरह की घटना यहां हुई थी, जहां भीड़ ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया था. फिर एक स्थानीय नेता ने बीच-बचाव करके मामले को सुलझाया था. इससे पहले भी नूंह में लोगों और पुलिस के बीच भिड़ंत के मामले सामने आते रहे हैं. लगातार इस तरह के मामलों ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. बहरहाल, बिछोर थाना पुलिस इस हालिया मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: छात्रा ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस के साथ परिजनों की भिड़ंत

Advertisement

Advertisement

()