The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana Man Dies After Friends Insert Pipe with high pressure water Into Private Part

शादी में गए युवक के प्राइवेट पार्ट में दोस्तों ने वॉटर पाइप डालकर चला दिया, मौत हो गई

हरियाणा के फरीदाबाद में चार लड़कों ने मिलकर अपने ही दोस्त की जान ले ली. आरोपियों ने अपने दोस्त के प्राइवेट पार्ट में पानी का पाइप डालकर तेज प्रेशर वाला पानी छोड़ दिया. इससे युवक को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
pipe in private part boy died
चार लड़कों ने मिलकर दोस्त की हत्या कर दी. (तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
20 मई 2025 (Published: 07:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के फरीदाबाद में चार लड़कों ने कथित तौर पर अपने ही दोस्त के प्राइवेट पार्ट में पाइप डालकर हाई प्रेशर पानी छोड़ दिया. इस वजह से पीड़ित के अंदरूनी अंगों में ऐसी चोट पहुंची कि उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई की तहरीर पर फरीदाबाद के सेक्टर-58 थाने में हत्या से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

एनडीटीवी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज चौहान संजय कॉलोनी का रहने वाला था. उसके 4 दोस्तों अतिंदर, कार्तिक, संदीप और राहुल पर उसकी हत्या का आरोप है. घटना के वक्त मनोज एक फार्महाउस पर नहा रहा था. तभी आरोपियों ने उसके पकड़ कर जबरन उसके गुप्तांग में पानी का पाइप डाला और हाई प्रेशर के साथ पानी रिलीज कर दिया.

पुलिस ने मामले में संजय कॉलोनी के ही रहने वाले संदीप और राहुल उर्फ ​​कबूतर को गिरफ्तार किया है. अतींदर और कार्तिक की तलाश की जा रही है. 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मनोज के दोस्त हैं. बीती 16 मई की रात वे सभी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. इसके अगले दिन वे डंपिंग यार्ड के पास एक फार्महाउस पर नहाने गए. इस दौरान संदीप ने अचानक मनोज को पकड़ा और राहुल ने कथित तौर पर एक चालू सबमर्सिबल पंप से जुड़े पाइप को उसके प्राइवेट पार्ट में घुसा दिया. 

पानी का प्रेशर हाई होने की वजह से मनोज के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें आईं. उसकी हालत बिगड़ी तो चारों मनोज को उसके घर ले गए और कहा कि उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

बाद में मनोज के भाई आनंद चौहान ने पुलिस को बताया कि 17 मई की सुबह चारों आरोपी मनोज को एक फार्महाउस पर ले गए थे. सुबह करीब 9 बजे उसे गंभीर हालत में घर लौटा दिया और बताया कि उसकी तबीयत खराब है. आनंद ने बताया कि मौत से पहले मनोज ने बताया था कि उसके साथ मारपीट भी की गई थी.

वीडियो: सवाल- प्रोफेसर खान के पोस्ट में क्या एंटी नेशनल था, रेणु भाटिया कोई जवाब ही नहीं दे पाईं

Advertisement