The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana Gurugram police ASI committed Suicide Blames Wife And In Laws

हरियाणा में एक और पुलिस अधिकारी ने दी जान, पत्नी और ससुराल वालों पर लगाए आरोप

Gurugram Cop Dies By Suicide: मृतक ASI की पत्नी दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के रूप में काम करती हैं. दोनों दो साल से अलग रह रहे थे. पत्नी तब से दिल्ली में अपने बच्चों की परवरिश कर रही थी.

Advertisement
Gurgaon Cop Dies By Suicide, Gurgaon Police, suicide, suicide case
ASI ने अपने गांव में कथित तौर पर जान दी. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
pic
हरीश
18 अक्तूबर 2025 (Published: 12:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा में एक और पुलिस अधिकारी ने सुसाइड कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) कृष्ण यादव ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. वो त्योहारी सीजन में अपने गांव गये थे, जहां उनका शव मिला. मृतक ASI का एक कथित नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों का नाम लिया और उन पर घरेलू कलह और उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

इससे पहले 14 अक्टूबर को ASI संदीप कुमार लाठर से अपनी जान दी थी, जिन्होंने सुसाइड करने वाले ADGP वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मृतक ASI कृष्ण यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे.

गुरुवार, 16 अक्टूबर को सूचना मिलने के बाद डहीना पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार और खोल थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 17 अक्टूबर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. मामले की जांच जारी है. 17 अक्टूबर को ही तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इसमें ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ से जुड़ी धाराओं में आरोप लगाए गए हैं.

खोल पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) इंस्पेक्टर गजराज सिंह ने शनिवार, 18 अक्टूबर को इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अंतिम संस्कार बीते दिन (17 अक्टूबर) ही कर दिया गया. उन्होंने कहा,

अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अब हम अगले कुछ दिनों में मृतक की पत्नी और उसके माता-पिता को बुलाकर उनके बयान दर्ज करेंगे. फिर उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे. FIR में ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ और ‘कई आरोपियों द्वारा साझा इरादे से किए गए आपराधिक कामों’ के आरोप लगाए गए हैं.

कृष्ण यादव की पत्नी दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के रूप में काम करती हैं. दम्पति के दो बच्चे भी हैं. रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कृष्ण यादव के पिता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि दंपति दो साल से अलग रह रहे थे और उनकी पत्नी तब से दिल्ली में अपने किशोर बच्चों की परवरिश कर रही थी.

शिकायत में उस नोट का जिक्र है, जिसमें पत्नी द्वारा पति और उसके परिवार के खिलाफ झूठे पुलिस केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान इन पहलुओं की भी जांच की जाएगी.

वीडियो: सुसाइडल पोस्ट लिखने वाली औरतों को मदद के लिए बुलाया, रेप के बाद सबकी हत्या कर दी

Advertisement

Advertisement

()