The Lallantop
Advertisement

दूल्हे ने शादी के दिन 51 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर मांगी, दुल्हन वालों ने बीच सड़क पीट दिया

Haryana News: यह घटना गुरुग्राम के भांगरौला गांव की है. बीती 25 फरवरी की रात शादी के दौरान दहेज को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि दूल्हा और उसके परिवारवालों ने विवाह की रस्मों के बीच 51 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी.

Advertisement
haryana groom thrashed for dowry demand 51 lakh fortuner video viral
दहेज में 51 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर मांगने पर लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 मार्च 2025 (Published: 12:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम में कथित तौर पर दहेज में 51 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर मांगने पर लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी. लड़की पक्ष का आरोप है कि शादी से पहले कुछ रुपये और एक कार दी गई थी, लेकिन शादी के दिन वर पक्ष की दहेज की मांग बढ़ गई. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े नीरज कुमार वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना गुरुग्राम के भांगरौला गांव की है. बीती 25 फरवरी की रात शादी के दौरान दहेज को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि दूल्हा और उसके परिवारवालों ने विवाह की रस्मों के बीच 51 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी. लड़की पक्ष ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वर पक्ष अपनी मांग पर अड़ा रहा. इससे नाराज लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता की पिटाई कर दी. समझौता होने तक करीब 15 घंटे तक बारातियों को बंधक बनाकर बिठाए रखा.

रिपोर्ट के मुताबिक लड़की पक्ष का कहना है कि लगन-सगाई के दौरान उनकी क्षमता के अनुसार कई सामान दिए गए थे. इसमें 15 तोला सोना, सवा दो किलो चांदी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और एक क्रेटा कार शामिल थी.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और पंचायत की मध्यस्थता में हुए फैसले के तहत वर पक्ष को लगन में मिली कार और सामान लौटाने पड़े. इसके अलावा उन्हें 73 लाख रुपये नकद भी चुकाने पड़े. इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए वर पक्ष को मौके पर ही अपनी जमीन और प्लॉट गिरवी रखने पड़े.

ये भी पढ़ें- इजरायल में घुसने की कोशिश कर रहे थे भारतीय नागरिक, जॉर्डन के सुरक्षाकर्मियों ने गोलीबारी की, एक की मौत

मानेसर के ACP वीरेंद्र सैनी ने बताया कि खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के भांगरौला गांव में वर और लड़की पक्ष के बीच कहासुनी होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पक्ष ने पुलिस कार्रवाई की मांग नहीं की.

वीडियो: दहेज के लिए लड़के ने नहीं किया निकाह, लड़की वालों ने ऐसा सबक सिखाया कि उलटा पैसे देने पड़ गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement