The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • haryana car number plate HR88B8888 most expensive in india anil vij order probe

हरियाणा का वो करोड़ों वाला कार नंबर HR88B8888… अब सिर्फ 26.71 लाख में बिक गया

HR88B8888 नंबर प्लेट का बेस प्राइज था केवल 50,000 लेकिन बिका 26.71 लाख में. पहली बोली में इसकी कीमत 1.17 करोड़ रुपये लगाई गई थी. पेमेंट पूरी नहीं की तो परिवहन मंत्री अनिल विज ने जांच का आदेश दे दिया था. इस नंबर प्लेट की पूरी कहानी पढ़िए.

Advertisement
HR88B8888 most expensive number plate
हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज ने HR88B8888 नंबर प्लेट की दोबारा नीलामी करवाई. (फोटो क्रेडिट- आजतक/ प्रतीकात्मक तस्वीर Gemini)
pic
शुभम कुमार
11 दिसंबर 2025 (Published: 02:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गूगल पर अगर आप सर्च करें कि भारत में सबसे महंगा कार नंबर प्लेट कौन सा है, तो जवाब आएगा- HR88B8888. ये नंबर पढ़ते ही आपकी मेमोरी रिफ्रेश हो चुकी होगी. कुछ समय पहले ही इस नंबर प्लेट की हरियाणा में बोली लगाई गई थी. जिसकी कीमत सुधीर नाम के व्यक्ति ने 1.17  करोड़ लगाई थी. याद रखें ये कीमत कार की नहीं कार के नंबर प्लेट की है. लेकिन अब रिजल्ट कुछ अलग है. अलग ये कि ये नंबर प्लेट महज़ 26.71 लाख में बिक चुका है जिसकी ओनर हैं कैथल की रहने वाली सुषमा.   

कहानी एकदम शुरू से

HR88B8888 वीआईपी नंबर प्लेट का दाम 1.17 करोड़ से घटकर 26.71 लाख कैसे हुआ, इसकी अपनी कहानी है. एक-एक कर समझते हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, 26 नवंबर को पहली बार इस नंबर की नीलामी हुई थी. जिसमें सुधीर कुमार ने बिड जीत कर इस नंबर प्लेट पर अपना हक़ जताया. लेकिन नीलामी के दो दिन के अंदर ही पूरी राशि जमा करनी होती है. हिसार के रहने वाले सुधीर इस डेडलाइन को पूरा करने में असफल रहे. 

लेकिन कंगाली में आटा तब गीला हुआ जब परिवहन मंत्री ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए. दैनिक भास्कर की दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक़, हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सुधीर की संपत्ति और आय की जांच के आदेश दे दिए. अनिल विज ने कहा कि बोली लगाना शौक नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी है. विज ने ये भी कहा कि आयकर विभाग को एक पत्र भेजा जाएगा और रकम जमा न होने के कारण दोबारा नीलामी की जाएगी. सो हुई भी. रकम जमा न करने पर सुधीर ने कहा कि उसके ज्योतिष ने कहा था कि ये नंबर प्लेट उसके लिए सही है इसलिए वो बोली लगा रहा था. लेकिन टेक्निकल परेशानी की वजह से रकम पूरा नहीं दे पाया.

रिपोर्ट के मुताबिक़, 10 दिसंबर को इस वीआईपी नंबर प्लेट को एक बार फिर सरे बाज़ार किया गया. इस ऑक्शन में 31 बोलीदाताओं ने बोली लगाई और शमा 5 बजे तक ऑक्शन चली. इसमें सुधीर ने हिस्सा नहीं लिया था. अंत में इसपर सुष्मा का हुकुम कायम हुआ और 26.71 लाख में नंबर प्लेट बिक गया. लेकिन इन्हें भी 3 दिन के अंदर पूरे पैसे जमा करवाने होंगे. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ये कार नंबर 1.17 करोड़ रुपये में बिका!

कहानी तो जान ली लेकिन नीलामी होती क्यों है?

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आपके पास कितनी लक्ज़री कार है इससे आपके स्टेटस का पता चलता है. आपके पसंद की कार हो और उसपर अगर मनचाहा नंबर प्लेट भी हो तो क्या बात! लेकिन आमतौर पर नंबर प्लेट चुनने का मौका नहीं मिलता है. मनचाहे नंबर प्लेट के लिए आप अथाह पैसे खर्चते हैं और यही आपका स्टेटस सिंबल बन जाता है. यही केस हरियाणा में देखने को मिला. HR88B8888 में ऐसा क्या है जो इतने महंगे दाम लगे?

HR मतलब हरियाणा, 88 हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढड़ा RTO रोड का कोड है, B उस गाड़ी की सीरीज है और 8888 मांग वाला नंबर है. B अंग्रेजी में कुछ कुछ 8 जैसा दिखता है. इसीलिए अगर आप एक साथ देखें तो HR के बाद 8888888 एक साथ आते हुए एक अलग फील देते हैं. इसी फील के लिए लोग लाखों-करोड़ों खर्च करते हैं. हरियाणा में इस तरह की फैंसी नंबर प्लेट का चलन है. इससे पहले भी HR22W2222 नाम का नंबर प्लेट 37.91 लाख का बिका था. 

अच्छा बोली लगाई कैसे जाती है?

अगर आप साल 2022 में या उससे पहले ये खबर पढ़ते तो आपको फिजिकली फॉर्म भरना पड़ता. लेकिन 2023 के बाद से काम एकदम आसान हो गया है. एक वेबसाइट पर जाकर 8 दिन पहले रजिस्ट्रेशन करिए और 3 दिन तक बोली चलती है. fancy.parivahan.gov.in वेब पोर्टल पर हर हफ्ते शुक्रवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बुधवार शाम 5 बजे तक बोली चलती है और उसी शाम रिजल्ट भी आ जाता है. बस इतना ही सिंपल प्रोसेस होता है. बिड जीतने वाले को तीन दिन के अंदर पूरे पैसे और दस्तवावेज एसडीएम ऑफिस में जमा करवाने होते हैं.  

वीडियो: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की सही प्रोसेस नहीं जानी तो बड़ा फ़्रॉड हो जाएगा!

Advertisement

Advertisement

()