The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • hapur plastic dummy on funeral pyre police arrested accused

गंगा घाट पर 'प्लास्टिक का शव' लेकर पहुंचे युवक, असली खेल जान पुलिस भी चकरा गई

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नकली शव (डमी ) का अंतिम संस्कार करने पहुंचे 4 संदिग्ध युवकों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दो लोग मौके से फरार हो गए हैं.

Advertisement
Hapur dummy dead body funeral
हापुड़ में डमी शव के अंतिम संस्कार करने वालों को गिरफ्तार किया गया है (india today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
27 नवंबर 2025 (Published: 11:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर है, जहां गंगा किनारे ब्रज घाट पर शवों का अंतिम संस्कार होता है. यहां गुरुवार, 27 नवंबर को एक घटना ने हड़कंप मचा दिया. हुआ ये कि हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक कार में 4 लोग सवार होकर घाट पर आए. गाड़ी में से एक शव निकाला. अंतिम संस्कार के सारे साजो-सामान भी खरीदे और बिना कोई कर्मकांड के पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि में लग गए. आसपास के लोगों को ये सब देखकर कुछ शक हुआ. एक व्यक्ति उनके पास गया और शव से कफन हटा दिया. इसके बाद का सीन देखकर उसके पांवों तले जमीन खिसक गई. 

शव तो वहां है ही नहीं. इंसान की कदकाठी का प्लास्टिक का एक पुतला है, जिसे शव बताकर जलाने की कोशिश की जा रही थी. गड़बड़ की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पुलिस पहुंचती इससे पहले ही 4 में से 2 लोग फरार हो गए. लेकिन 2 को पुलिस ने धर लिया. उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई. फिर प्लास्टिक के शव की अंत्येष्टि का जो भेद खुला, उसे सुनकर पुलिस वालों का भी माथा चकरा गया. 

इंडिया टुडे से जुड़े देवेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट में गढ़ नगरपालिका के कर्मचारी और घटना के प्रत्यक्षदर्शी नितिन ने बताया कि वह ब्रज घाट श्मशान पर शवों की एंट्री का काम करते हैं. गुरुवार को उन्होंने देखा कि घाट पर हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक i20 कार में 4 लोग सवार होकर आए थे. उनमें से एक ने दुकान से घी, लकड़ी समेत अंत्येष्टि के सारे सामान खरीदे. इसके बाद उन्होंने गाड़ी से एक डमी शव (प्लास्टिक का पुतला) निकाला और उसे लकड़ियों पर लिटा दिया. 

ये सब देखकर नितिन वहां पहुंचे और उनसे पूछा कि ये सब क्या कर रहे हो. वो लोग गोलमोल जवाब देने लगे तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस आती, इससे पहले 4 में से 2 लोग फरार हो गए. सिर्फ दो ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाए. पूछताछ की गई तो दोनों बोले कि हॉस्पिटल वालों ने उन्हें नकली बॉडी दे दी है. पुलिस को उनकी बात पर भरोसा नहीं हुआ और पकड़कर थाने ले गई. विशाल कुमार नाम के एक और व्यक्ति ने बताया कि वो लोग श्मशान में शव की एंट्री दिखाना चाहते थे. वह चाहते थे कि कैसे भी अंतिम संस्कार की एंट्री हो जाए और डेथ सर्टिफिकेट बन जाए.

गढ़ कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि ब्रज घाट पर पुतले का अंतिम संस्कार करने आए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हरियाणा नंबर की एक i20 कार भी बरामद की गई है.

लेकिन सवाल है कि पुतले के अंतिम संस्कार का मकसद क्या था? 

सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह ने मामले से पर्दा हटाते हुए बताया कि दिल्ली के रहने वाले श्रवण नाम के शख्स पर 50 लाख का कर्जा था. इससे मुक्ति पाने के लिए उसने एक प्लान बनाया. अपनी दुकान पर काम करने वाले अंशु नाम के लड़के के नाम पर पहले 50 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कराया. फिर उसका डेथ सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए कूटनीतिक विधि से डमी शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहा था. अंशु से भी पुलिस ने फोन पर बात की तो पता चला कि वह प्रयागराज में अपने घर पर है और स्वस्थ है. उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. 

स्तुति सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

वीडियो: रिलीज़ से पहले ही 350 करोड़ कमाने वाली सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने रचा इतिहास!

Advertisement

Advertisement

()