The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • happy new year 2026 how india and the world celebrations

दिल्ली से लेकर दुबई तक, तस्वीरों में देखिए दुनिया ने कैसे किया नए साल का स्वागत

31 दिसंबर को रात 12 बजते ही लोग न्यू ईयर मनाने में जुट गए. देश और दुनिया से New Year Celebrations की कई तसवीरें आईं हैं. लोग आतिशबाज़ी और जश्न में डूबे हुए हैं.

Advertisement
happy new year 2026
हैप्पी न्यू ईयर 2026.
pic
शुभम कुमार
1 जनवरी 2026 (Published: 10:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

घर की दीवारों पर लगे वॉल क्लॉक, मोबाइल में दिखाता डिजिटल टाइम या फिर पास में पड़ी हुई एक स्मार्टवॉच. हर किसी की आंखें बस उस एक सेकंड का इंतज़ार करती हैं. लोग उमंग और उल्लास से भर जाते हैं, सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) विश करने की होड़ होती है. फिर शुरू होती है आतिशबाज़ी. व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम पर तरह-तरह की तस्वीरें और मीम भेजकर एक दूसरे को न्यू ईयर विश करते हैं. साल भर का अनजान भी इस दिन अपना लगने लगता है. पूरी दुनिया में इस दिन को बहुत धूम से मनाती है. लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है. इसी की एक झलक आपको दिखाते हैं. 

भारत ने कैसे मनाया न्यू ईयर?

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह लोगों ने बाहें खोलकर साल 2026 का स्वागत किया. कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में भारी भीड़ देखी गई. लोग यहां नए साल पर स्नोफॉल देखने आए थे. टूरिस्ट और स्थानीय लोगों ने एक साथ नए साल का स्वागत किया. बेंगलुरु के महात्मा गांधी रोड पर भी भारी भीड़ इकठ्ठा हुई. आसमान में आतिशबाज़ी के साथ लोगों ने न्यू ईयर मनाया.

kashmir
कश्मीर में लोग न्यू ईयर मन रहे हैं. 

इसमें राजधानी दिल्ली कैसे दूर रह सकता है. आइकोनिक इंडिया गेट और कनॉट प्लेस पर काफी लोग एक साथ आए. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के करीब दो हजार जवानों और अफसरों को जगह-जगह तैनात किया गया. दिल्ली में आसमान पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा था. पूरा माहौल जोश और उमंग में डूबा हुआ था.

बाकी देशों ने कैसे मनाया नया साल?

न्यूज़ीलैंड ने अपने शहर ऑकलैंड के सबसे बड़ी इमारत पर आतिशबाज़ी के साथ साल 2026 का स्वागत किया. 240 मीटर लंबे इस इमारत 5 मिनट तक आतिशबाज़ी हुई जो इस देश की कई रोचक तस्वीरों में एक बन गया. न्यूज़ीलैंड के मौसम में इस वक़्त थोड़ी नमी रहती है लेकिन उत्साह से भरे लोगों ने जश्न को पूरा किया.

newzealand
न्यूज़ीलैंड में आतिशबाज़ी. 

ऑस्ट्रेलिया अभी हेडलाइन से पूरी तरह दूर नहीं हुआ है. हनुक्का में हुई गोलीबारी अभी भी लोगों के मन में ताज़ा है. इसके बावजूद लोग सिडनी हार्बर ब्रिज के पास इकठ्ठा हुए और फायरवर्क्स के साथ नए साल का स्वागत किया. बोंडी बीच हमले में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया. हालांकि वहां भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात थी. 

australia
ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर सेलिब्रेशन.

एशिया के कई देशों में तरह-तरह से नए साल का स्वागत किया जाता है. जापान में मंदिर की घंटियों के साथ नए साल का आगमन होता है. साउथ कोरिया के बॉसिंगाक पविलियन में लाइट्स के साथ न्यू ईयर मनाया जाता है. इंडोनेशिया में इस साल भारी बाढ़ आई थी. जिसकी वजह से लोगों ने खुलकर सेलिब्रेट नहीं किया. मॉस्को का रेड स्क्वायर भी सुरक्षा कारणों की वजह से बंद रहा. बैंगकॉक और सिंगापुर में भारी आतिशबाज़ी देखने को मिली. वेनिस ऑफ़ द ईस्ट की एक झलक देखिए. 

venice of east
वेनिस ऑफ़ द ईस्ट.

दुबई में बुर्ज खलीफा पर फायरवर्क्स डिस्प्ले हुए. उसके बाद फेमस वाटर डांस शो भी हुआ. 

dubai watershow
बुर्ज खलीफा पर फायरवर्क्स. 

इसके अलावा यूरोप और अमेरिका ने भी आतिशबाज़ी के साथ न्यू ईयर मनाया. साथ ही ग़ज़ा से एक मैसेज भी आया कि इस साल इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग पूरी तरह से थम जाए.  

वीडियो: न्यू ईयर पार्टी में बढ़ी बर्फ, चिप्स, कॉन्डम की डिमांड, ब्लिंकिट के सीईओ ने शेयर की लिस्ट

Advertisement

Advertisement

()