The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • haldwani ruckus over meat cow beef nainital police uttarakhand shama restaurant

हल्द्वानी में गोवंश का कटा सिर मिलने पर बवाल, रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, पुलिस ने कहा- 'कुत्ता मांस लाया था'

Haldwani Ruckus: मौके पर मौजूद भीड़ ने नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. माहौल बिगड़ता देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
Haldwani Ruckus, Haldwani, Haldwani Riot, Haldwani News, Haldwani Controversy, Nainital, Beef, Meat, Nainital News, Uttarakhand, Uttarakhand News
नैनीताल के हल्द्वानी में पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का लाठीचार्ज किया. (ITG)
pic
मौ. जिशान
17 नवंबर 2025 (Published: 10:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने पर बड़ा बवाल हो गया. मामला पता चलने पर हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा. हालात संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक कुत्ता मांस का टुकड़ा लाया था. आरोप है कि भड़के लोगों ने शमा रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की.

घटना हल्द्वानी के बरेली रोड के उजाला नगर की है. रविवार, 16 अक्टूबर की देर शाम उस वक्त हंगामा हो गया जब आबादी वाले इलाके में एक मांस का टुकड़ा मिला. आनन-फानन में हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर किया.

इंडिया टुडे से जड़े राहुल सिंह दरम्वाल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने  हंगामा कर रहे कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया. इस मामले में करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. देर रात तक चले हंगामें के बीच SDM और सिटी मजिस्ट्रेट और SP क्राइम समेत भारी फोर्स मौजूद रही.

घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें शमा डीलक्स रेस्टोरेंट में कथित रूप से तोड़फोड़ की गई. वीडियो में कांच के टुकड़े जमीन पर बिखरे नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद भीड़ ने नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. माहौल बिगड़ता देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की और भीड़ को समझाया कि पुलिस को जांच करने दें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें.

SP क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया,

“एक सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी जानवर का सिर पाया गया है. पुलिस मौक पर गई और उसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद कई लोग यहां पर इकट्ठा हुए, उनमें खासकर युवा हैं लड़के ज्यादा इकट्ठा हुए है. उन सबको समझाया गया…बनभूलपुरा थाने की एक टीम इसकी तहकीकात में जुट गई.”

उन्होंने आगे बताया,

"जो प्रारंभिक चीजें हमें दिखाई दीं, एक कुत्ता एक मांस के टुकड़े को लेकर खींच कर लाता दिखाई दे रहा है. उधर की ओर लाते हुए है. उन लोगों को समझाया गया है कि इसमें पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही है. अपनी जांच कर रही है. उसके बाद भी कई युवा यहां पर लगातार हुड़दंग मचा रहे थे. पुलिस ने उन्हें हटा दिया है."

पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा कर रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

वीडियो: 'इन जयचंदों को जमीन में गाड़...', तेजप्रताप ने रोहिणी आचार्य के समर्थन में क्या-क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()