The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gwalior NEET Answer Key Student Dies by Suicide After Low Score Fear Army Veteran

NEET रिजल्ट आने से पहले ही छात्र ने दे दी जान, आंसर-की देखकर पापा की बंदूक उठा ली

मृतक छात्र निखिल के पिता बृजभान सिंह राठौर आर्मी से रिटायर हैं. पुलिस को जांच में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Gwalior Student Dies by Suicide
नीट के आंसर-की से परेशान छात्र ने खुद की जान ली. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
अमृतांशी जोशी
font-size
Small
Medium
Large
5 जून 2025 (Published: 06:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक NEET एस्पिरेंट ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. ऐसा बताया गया है कि NEET की आंसर-की पर गौर करने के बाद उसने ये कदम उठाया. उसे लगा कि उसने परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. हालांकि NEET का ऑफिशियल रिजल्ट अभी आना बाकी है. मृतक छात्र का नाम निखिल प्रताप राठौर बताया जा रहा है. उसकी उम्र महज 18 साल थी. 

निखिल के पिता बृजभान सिंह राठौर आर्मी से रिटायर हैं. पुलिस को जांच में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच जारी है.

घटना ग्वालियर के शताब्दीपुरम इलाके की है. इंडिया टुडे से जुड़ीं अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जून को निखिल के माता-पिता ने उससे NEET का संभावित रिजल्ट पूछा. इसके बाद निखिल ने अपने उत्तरों को आंसर-की से मिलाया. आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान निखिल अपेक्षा से कम स्कोर देखकर निराश हो गया.

इसके बाद शाम करीब 8 बजे वो घर के नीचे वाले फ्लोर पर गया. बताया गया कि वहां उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकाली और सुसाइड कर लिया. गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के लोग रूम की तरफ भागे. वहां उन्हें निखिल खून से लथपथ हालत में मिला. उसको गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल को जब्त कर लिया. मुख्य पुलिस अधीक्षक (CSP) नगेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “हमने निखिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है.” अधिकारी ने स्पष्ट किया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

वहीं CSP ने निखिल के माता-पिता से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि वो एक होनहार और मेहनती छात्र था. हाल ही में उसने 12वीं की परीक्षा में अच्छा स्कोर किया था. निखिल के पिता उसे खुद कोचिंग क्लासेस छोड़ने और लाने जाया करते थे. NEET की आंसर-की से नंबरों ने उसे गहरा मानसिक दबाव डाला, आशंका है इसी कारण उसने खुद पर आत्मघाती हमला किया.

निखिल का बड़ा भाई इस समय बीटेक (B.Tech) की पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

वीडियो: बिहार में रेप पीड़िता के यहां पहुंचे डॉक्टर की पेड़ से बांधकर पिटाई

Advertisement