The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gurugram man Urinates on the road Of Moving Thar Video viral

गुरुग्राम में चलती थार से सड़क पर की पेशाब, वीडियो आने के बाद शख्स अरेस्ट

Video में देखा जा सकता है कि Thar गाड़ी को लापरवाही से चलाया जा रहा है, जबकि थार में सवार दूसरा शख्स दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी से पेशाब कर रहा है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गई है.

Advertisement
Gurugram man Urinates on the road Of Moving Thar Video viral
इस घटना को एक दूसरे शख्स ने अपने फोन में कैद कर लिया. (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
25 अक्तूबर 2025 (Updated: 25 अक्तूबर 2025, 03:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम (Gurugram) की सड़कों पर चलती थार से एक युवक ने ऐसी ‘शर्मनाक हरकत’ कर दी कि वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में एक शख्स थार का दरवाजा खोलकर पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना को एक दूसरे शख्स ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गई है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार, 22 अक्टूबर को शहर के सदर बाजार क्षेत्र के पास हुई, जिसे थार के पीछे चल रही कार में बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया. जैसे ही वीडियो बड़े लेवल पर शेयर होने लगा, पुलिस ने संज्ञान लिया और मामला दर्ज कर लिया. जांच में पता चला कि इस गाड़ी को 23 साल का मोहित चला रहा था और थार में सवार दूसरा शख्स अनुज (25) था. दोनों हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिंद्रा थार को लापरवाही से चलाया जा रहा है, जबकि थार में सवार अनुज दरवाजा खुला रखकर साइड स्टेप पर खड़ा है और चलती गाड़ी से पेशाब कर रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार, 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया और थार भी जब्त कर ली. पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया, 

जांच से पता चला कि अपराध में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी मोहित की थी. मोहित लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जबकि अनुज ने चलती गाड़ी के बाहर पेशाब करने का शर्मनाक काम किया.

ये भी पढ़ें: थार चला रहे युवक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी, रिवर्स करके फिर मारा, वीडियो परेशान कर देगा

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहित पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया,

उस पर राजस्थान के झाझर में हत्या का एक मामला, हरियाणा के रोहतक में मारपीट के दो मामले और आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है. मोहित को झाझर में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और दिसंबर 2022 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: दिल्ली में साइकिल से जा रहे बच्चों को थार ने कुचला, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()