The Lallantop
Advertisement

गुरुग्राम की सड़क, हवा में उड़ती 6 करोड़ की कार, लोग बोले- 'सेकंड हैंड कार, फोर्थ हैंड की मानसिकता'

पीले रंग की लैंबॉर्गिनी में सवार युवक स्टंटबाजी करता नजर आया. कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
gurugram lamborghini stunt video viral on golf course road sparks outrage
गुरुग्राम में लैंबॉर्गिनी सवार युवक स्टंटबाजी करता नजर आया. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 10:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर अक्सर आपको स्टंटबाजी वाले रील्स दिख जाते हैं. कभी कोई कार से रेस लगाता नजर आता है. तो कोई कार का दरवाजा खोलकर तरह-तरह के स्टंट करता नजर आता है. इनका मकसद होता है ज्यादा से ज्यादा व्यूज़, लाइक, कॉमेंट और सब्सक्रिप्शन कमाना. सबको लगता है कि वो यूट्यूब, इंस्टाग्राम से एक दिन में फेमस हो जाएंगे. लेकिन स्टंटबाजों का एडवेंचर दूसरों के लिए जान का खतरा भी बन जाता है. ऐसी ही स्टंटबाजी हरियाणा के गुरुग्राम में देखने को मिली है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 14 जून को पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड की बताई जा रही है. जहां पीले रंग की लैंबॉर्गिनी में सवार युवक स्टंटबाजी करता नजर आया. कार की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस दौरान युवक रोड पर जा रहे वाहनों के बीच से तेज रफ्तार से ओवरटेकिंग करता है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

46 सेकंड के इस वीडियो में लैंबॉर्गिनी सवार युवक टनल में चल रही गाड़ियों से रेस लगाता नजर आ रहा है. इस वीडियो में लैंबॉर्गिनी चला रहे शख्स को विंडो से बाहर लटकते, चिल्लाते और आपत्तिजनक इशारे करते देखा जा सकता है. रोड पर चल रहे कई वाहन लैंबॉर्गिनी से टकराने से बचते दिखाई देते हैं. इस घटना का वीडियो पास में चल रही एक कार सवार बना रहा था.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. कोमल ने लिखा, "यह इस बात का प्रमाण है कि पैसे से समझदारी नहीं खरीदी जा सकती."

कोमल
कोमल

Lance Coutinho नाम के यूजर ने कॉमेंट किया, "सेकंड हैंड कार, फोर्थ हैंड की मानसिकता."

कार
कार

शाश्वत नाम के यूजर ने कार चालक का समर्थन करते हुए लिखा, "इसे इसी तरह चलाया जाना चाहिए."

शाश्वत
शाश्वत

हर्षवर्धन बाहेती ने लिखा," एक स्पीड ब्रेकर आ जाए, तो मजा आ जाए!"

कार
हर्षवर्धन

गुरुग्राम में ऐसी स्टंटबाजी की घटनाएं अधिकतर देखने को मिलती रहती हैं.  आपका इस वीडियो पर क्या है कहना? हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

वीडियो: पटना में रफ्तार कार ने 3 पुलिसवालों को टक्कर मारी, महिला कांस्टेबल की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement