The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • gujarat vadodara man saved after falling from bridge video viral

गाड़ी की टक्कर के बाद भी बची जान, हवा में 20 फीट लटक गया युवक, राहगीरों ने यूं बचाया

वडोदरा में एक शख्स को गाड़ी ने टक्कर मारी. शख्स ब्रिज पर जाकर फंस गया और काफी देर तक हवा में लटका रहा. राहगीरों ने शख्स को देखकर उसे ऊपर खींचा और उसकी जान बचा ली.

Advertisement
vadodara man saved after falling from bridge
वड़ोदरा में एक शख्स की लोगों ने बचाई जान. (फोटो-स्क्रीनग्रैब)
pic
शुभम कुमार
22 दिसंबर 2025 (Published: 02:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोज़ इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं. उनमें भी विवाद, बहस, लड़ाई और मारपीट के वीडियो ज्यादा देखने को मिलते हैं. लेकिन इन दिनों वडोदरा का एक वीडियो वायरल है जिसे देखकर मानवता पर आपका विश्वास और गाढ़ा हो जाएगा. वीडियो में गाड़ी की टक्कर लगने  के बावजूद एक शख्स की जान बच जाती है. ये वीडियो 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' कहावत को सार्थक बनाती है. 

वीडियो गुजरात की राजधानी वडोदरा का है. दरअसल, एक 20 साल का युवक अपने घर से किसी काम के लिए मोपेड बाइक से निकला था. युवक का नाम है सिद्धराज सिंह महिडा जो आनंद ज़िले का निवासी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, युवक नंदेसरी ब्रिज से गुज़र रहा था जब पीछे से उसे एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज़ थी कि सिद्धराज गाड़ी से उछल कर ब्रिज पर आ गया. ब्रिज के इलेक्ट्रिक पोल पर उसकी शर्ट फंस गई जिससे वो हवा में ही लटक गया. ज़मीन से करीब 20 फ़ीट ऊंचाई पर युवक हवा में ही लटका रहा. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत ऊपर खींचा और उसकी जान बचा ली. अगर शर्ट पोल में न फंसी होती तो युवक नीचे गिर जाता और उसकी जान भी जा सकती थी. 

राहगीरों ने बचाई जान 

रिपोर्ट के मुताबिक़, अश्विन सोलंकी नाम के शख्स ने बताया कि वो अपने पिता के साथ ब्रिज से गुज़र रहा था. उसे एक शख्स बेहोशी में हवा में लटका हुआ दिखा. उसने एक और इंसान को मदद के लिए बुलाया और सिद्धराज को ऊपर की ओर खींचा. मौके पर 108 को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया गया. सिद्धराज को तुरंत सय्याजी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें पारुल सेवाश्रम अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि सिद्धराज को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. 

पुलिस ने क्या बताया?

रिपोर्ट के मुताबिक़, नंदेसरी पुलिस थाना के पीआई आकाश वाघेला ने बताया कि युवक ब्रिज पर लटक गया था. फिर लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और साथ में उस गाड़ी की तलाश भी जिसकी वजह से ये घटना घटी. हालांकि पुलिस ने बताया कि युवक के परिवार ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.  

वीडियो: जातिवादी मानसिकता पर IAS मीनाक्षी सिंह का विवादित बयान, वीडियो वायरल

Advertisement

Advertisement

()