ट्रक बैक कराने में हेल्प कर रहे बेटे को पिता ने ही गलती से कुचल दिया, दर्दनाक मौत
जब तक पिता को इस घटना के बारे में पता चला, तब तक मृतक बुरी तरह से घायल हो चुका था. उसके शरीर से काफी खून बह रहा था. फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स उसे फौरन पास के ही कुंडाल हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गुजरात में एक ट्रक ड्राइवर ने कथित तौर पर ट्रक को बैक करते समय गलती से अपने ही 19 साल के बेटे को कुचल दिया. हादसा उस समय हुआ, जब बाप-बेटा दोनों एक फैक्ट्री में माल उतारने की तैयारी कर रहे थे. घायल लड़के को पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान 19 साल के मुकनाराम के तौर पर हुई है. पिता देवराम चौधरी राजस्थान के बाड़मेर में रहते हैं. देवराम ट्रक ड्राइवर हैं. बेटा मुकनाराम उनके हेल्पर के तौर पर साथ में रहता था.
इंडिया टुडे से जुड़े मनीष मिस्त्री की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा गुजरात के मेहसाना जिले के कढ़ी तालुका में स्थित एक फैक्ट्री में हुआ. घटना के वक्त ट्रक ड्राइवर देवराम चौधरी बेटे मुनका के साथ माल उतारने गए थे.
पुलिस के मुताबिक, सुबह के करीब 7 बजे देवराम फैक्ट्री में माल उतारने के लिए ट्रक को बैक करने लगे. मुकनाराम पीछे खड़े होकर उन्हें ट्रक को बैक करने में मदद कर रहा था. लेकिन इस दौरान ट्रक और एक बैरियर की दीवार के बीच एक लोहे का स्टैंड आ गया. जिसे हटाने के लिए मुकनाराम आगे की ओर बढ़ा. लेकिन एक छोटी सी चूक की वजह से ट्रक तेजी से पीछे की ओर जाने लगा जिसकी चपटे में मुकनाराम आ गया. इससे युवक वो दीवार और वाहन के बीच कुचल गया.
यह भी पढ़ें: मौत से बेखौफ इस बिल्डर ने जीते जी बनवाया खुद का मकबरा
जब तक पिता को इस घटना के बारे में पता चला, तब तक मृतक बुरी तरह से घायल हो चुका था. उसके शरीर से काफी खून बह रहा था. फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स उसे फौरन पास के ही कुंडाल हॉस्पिटल ले गए. लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका.
यह पूरी घटना फैक्ट्री में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
वीडियो: उन्नाव रेप केस: कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रेप पीड़िता ने क्या कहा?

.webp?width=60)

