The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gujarat teen girl conspired with lover to murder her father three arrested

नाबालिग बेटी ने रात में पिता को खिलाई बेहोशी की दवा, फिर प्रेमी को किया फोन और...

Police का कहना है कि हत्या से पहले लड़की ने घरवालों के खाने में बेहोशी की दवा मिलाई थी. कुछ घंटों बाद एक आरोपी घर में घुसा और चाकू मारकर उसके पिता की हत्या कर दी. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Gujarat teen girl conspired with lover to murder her father
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
21 दिसंबर 2025 (Updated: 21 दिसंबर 2025, 09:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में पुलिस ने एक 45 साल के शख्स की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मृतक की किशोर बेटी भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले लड़की ने घरवालों के खाने में बेहोशी की दवा मिलाई थी. कुछ घंटों बाद एक आरोपी घर में घुसा और चाकू मारकर उसके पिता की हत्या कर दी. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के भाई की सूचना पर शुक्रवार, 19 दिसंबर को पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव बरामद किया गया. परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. शुरुआती जांच में ही पुलिस को मृतक की नाबालिग बेटी पर शक हुआ. पूछताछ और सबूतों के आधार पर सामने आया कि हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. 

इस हत्या की साजिश करीब तीन महीने पहले रची गई थी, जिसे शुक्रवार, 19 दिसंबर को अंजाम दिया गया. वडोदरा जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) सुशील अग्रवाल ने बताया,

गुरुवार रात लड़की ने अपने माता-पिता के खाने में बेहोशी की दवा मिला दी. जब यह पक्का हो गया कि दोनों बेसुध हैं, तो रात करीब ढाई बजे उसने अपने दोस्त को फोन किया. इसके बाद युवक अपने एक साथी के साथ घर पहुंचा और चाकू मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त लड़की कथित तौर पर खिड़की से सब कुछ देख रही थी. इससे पहले दो बार इस हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन वह नाकाम रही. पुलिस ने बताया कि आखिरकार गुरुवार रात बेहोशी की दवा काम कर गई. इसके बाद लड़की ने अपने साथियों को फोन किया और उन्होंने मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: बेटे ने आरी से मां-बाप के किए 6 टुकड़े, फिर नदी में बहा दिया, ऐसे खुली पूरी कहानी

हत्या के पीछे की वजह?

पुलिस के मुताबिक, परिवार में तनाव कुछ महीने पहले शुरू हुआ, जब पिता ने अपनी बेटी के रिश्ते पर आपत्ति जताई. पुलिस ने बताया कि मृतक की बड़ी बेटी पहले किसी के साथ घर से जा चुकी थी, इसलिए पिता ने छोटी बेटी पर सख्त पाबंदियां लगा दी थीं. आगे बताया,

वह रात में बेटी को उसकी मां के साथ एक कमरे में बंद कर देता था. पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए पॉक्सो कानून के तहत शिकायत भी दर्ज कराई थी. जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने लड़की से फिर संपर्क किया और पिता की हत्या की साजिश रची.

शनिवार को अदालत ने दोनों बालिग आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. नाबालिग लड़की पर बालिग की तरह मुकदमा चलेगा या नहीं, इसका फैसला किशोर न्याय बोर्ड करेगा.

वीडियो: दुनियादारी: शरीफ उस्मान हादी की कहानी, जिसकी हत्या पर बांग्लादेश जल उठा

Advertisement

Advertisement

()