The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • gujarat rajakot man assaulted six year old girl with iron rod after rape police arrested accused

राजकोट में 6 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश की, सफल न होने पर लोहे की रॉड से किया हमला

घटना के बाद आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद जब परिवार ने बच्ची की तलाश शुरू की तो वह उन्हें घायल हालत में मिली. बच्ची की गंभीर हालत देखकर परिवार उसे तुरंत राजकोट के जनाना अस्पताल ले गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement
gujarat rajakot man assaulted six year old girl with iron rod after rape police arrested accused
राजकोट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (PHOTO-X)
pic
मानस राज
10 दिसंबर 2025 (Updated: 10 दिसंबर 2025, 01:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के राजकोट (Rajkot News) से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां एक खेत में मजदूरी करने वाले परिवार की छह साल की बच्ची से एक शख्स ने दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन सफल न होने पर शख्स ने बच्ची के गुप्तांग में रॉड घुसा दी. पीड़ित बच्ची को राजकोट के जनाना अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ये घटना राजकोट के आटकोट थानाक्षेत्र में हुई है. यहां मौजूद एक गांव के खेत पर एक श्रमिक परिवार मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है. ये परिवार मूल रूप से दाहोद जिले का रहने वाला है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 4 दिसंबर की है. इस दिन बच्ची के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे. उनकी 6 साल की बच्ची वहीं पास में खेल रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात शख्स बच्ची को उठाकर ले गया और उसके साथ रेप की कोशिश की. आरोपी ने बच्ची का मुंह दबा दिया ताकि उसकी आवाज न आए.

लेकिन जब बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपी ने बच्ची के गुप्तांग में रॉड से हमला किया. इसके कारण बच्ची गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई. घटना के बाद आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया. कुछ देर बाद जब परिवार ने बच्ची की तलाश शुरू की तो वह उन्हें घायल हालत में मिली. बच्ची की गंभीर हालत देखकर परिवार उसे तुरंत राजकोट के जनाना अस्पताल ले गया. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है. जनाना अस्पताल के सूत्रों ने आजतक को बताया कि फिलहाल बच्ची की तबीयत स्थिर है और अगले 2-3 दिनों में रिकवर होने के बाद उसे छुट्टी दिए जाने की संभावना है.

(यह भी पढ़ें: कोर्ट ने रेप के आरोपी को बरी कर दिया, क्योंकि पीड़िता शादी की फोटो में 'खुश' थी!)

100 संदिग्धों में से पकड़ा गया आरोपी

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए राजकोट ग्रामीण के एसपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया,

पुलिस ने 10 टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की थी. इस केस में 100 संदिग्धों से पूछताछ की गई और बाद में 10 आरोपियों को चाइल्ड एक्सपर्ट की मौजूदगी में बच्ची के सामने पेश किया गया. पीड़ित बच्ची ने मुख्य आरोपी 35 वर्षीय रामसिंह तेरसिंग डड़वेजर को पहचान लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का रहने वाला है. आरोपी भी आटकोट के एक खेत में मजदूर के रूप में काम करता है. आरोपी शादीशुदा है और उसकी एक बेटी और दो बेटे भी हैं. राजकोट ग्रामीण एसपी विजयसिंह गुर्जर ने आगे बताया कि इस घटना में गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावा कोई अन्य आरोपी नहीं है. जिस जगह वारदात हुई, उसके बगल के खेत से ही आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

वीडियो: इलाहाबाद हाई कोर्ट के रेप केस में किस फैसले से नाराज़ हुआ सुप्रीम कोर्ट?

Advertisement

Advertisement

()