The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • gujarat minor rape 65 year old retired government officer raped 5 year old girl parents leave for babysitter

5 साल की बेटी रिटायर्ड अधिकारी के भरोसे छोड़ी, एक दिन वीडियो देखा, अब रेप का केस दर्ज

Gujarat Minor Rape: बेटी के कपड़े देखकर महिला को शक हुआ, तो उन्होंने घर आने पर अपनी बेटी से इस बारे में बात की. बच्ची का जवाब सुनकर रिटायर्ड सरकारी अधिकारी के कथित यौन अपराध का पता चला.

Advertisement
Gujarat Police, Gujarat, babysitter, Bhavnagar, Bhavnagar news, gujarat rape, government officer, rape, minor rape
गुजरात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई की. (ITG)
pic
मौ. जिशान
17 दिसंबर 2025 (Updated: 17 दिसंबर 2025, 09:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मां-बाप ने अपनी 5 साल की बेटी की देखभाल के लिए जिस शख्स पर भरोसा किया, उसी ने कथित तौर पर बच्ची का रेप कर दिया. गुजरात के भावनगर में एक दंपती अपनी बेटी की देखभाल के लिए एक रिटायर्ड सरकारी अफसर के पास छोड़ जाता था. आरोप है कि 65 साल के इसी व्यक्ति ने बच्ची का यौन शोषण किया. पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी क्लास-II ग्रेड का रिटायर्ड अधिकारी है. बीते एक महीने से आरोपी सेवानिवृत्त अधिकारी पीड़ित बच्ची के परिवार के पड़ोस में रह रहा है. धीरे-धीरे आरोपी और पीड़िता के परिवार के बीच अच्छे ताल्लुकात बन गए.

बच्ची के मां-बाप आरोपी पर भरोसा करने लगे. उन्होंने बेटी के प्लेस्कूल से वापस आने पर उसकी जिम्मेदारी भी आरोपी के हवाले कर दी. लेकिन यह भरोसा उस वक्त टूट गया, जब मां ने आरोपी के पास वीडियो कॉल किया. 13 दिसंबर को मां ने वीडियो कॉल पर अपनी बेटी से बात कराने के लिए कहा.

बेटी से बात करते हुए महिला का ध्यान उसके कपड़ों पर गया, जो गलत ढंग से पहने हुए लगे. महिला को शक हुआ, तो उन्होंने घर आने पर अपनी बेटी से इस बारे में बात की. तब बच्ची ने बताया कि आरोपी ने पहले खाना दिया और फिर शोषण किया.

अगले दिन 14 दिसंबर को महिला ने नीलमबाग पुलिस स्टेशन में रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस जांच अधिकारी एडी खांट ने TOI को बातचीत में बताया,

"बच्ची सुबह प्लेस्कूल जाती थी और दोपहर 1 बजे घर लौट आती थी. जब तक मां शाम को घर नहीं लौटती थी, तब तक आरोपी उसकी देखभाल करता था."

पुलिस ने बताया किया कि घटना से सिर्फ दो दिन पहले पीड़िता के माता-पिता और आरोपी एक साथ फिल्म देखने गए थे. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पोर्न देखने का आदी है. उसके फोन की वेब हिस्ट्री के आधार पर यह दावा किया गया. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया था और क्या उसने दूसरे बच्चों के साथ भी इसी तरह के अपराध किए हैं.

वीडियो: उत्तर प्रदेश में हिजाब ना पहनने पर की हत्या, पत्नी समेत दो बेटियों को सेप्टिक टैंक में दफ़नाया

Advertisement

Advertisement

()