गुजरात के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, वजह क्या है?
Gujarat Cabinet Reshuffle: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर इस्तीफा सौपेंगे. सूत्रों के मुताबिक, BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने ही मंत्रियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था.

गुजरात के सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज ही देर शाम राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर इस्तीफा सौपेंगे. शुक्रवार, 17 अक्टूबर को राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.
आजतक सेे जुड़े ब्रिजेश दोशी की खबर के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 11:30 बजे नए मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. महात्मा मंदिर में कार्यक्रम के दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा इस कार्यक्रम में मौजूद होंगे. सूत्रों के मुताबिक, BJP के केंद्रीय नेतृत्व ने ही मंत्रियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था. इसे लेकर मुख्यमंत्री निवास पर बैठक हुई, जिसके बाद सभी मंत्रियों ने अपने-अपने त्यागपत्र गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंप दिए.
सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक BJP इस फेरबदल में 50% से ज्यादा मौजूदा मंत्रियों की छुट्टी कर सकती है. हालांकि, कुछ मंत्रियों के प्रोमोशन की भी संभावना है. साथ ही, 20 से ज्यादा नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. गुजरात में होने वाले इस फेरबदल के संदर्भ में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल समेत केंद्रीय आलाकमान के साथ राज्य भाजपा नेतृत्व की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी.
ये विस्तार नए प्रदेश BJP अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा (मंत्री भी) की नियुक्ति के ठीक बाद आया है. संभव है कि जगदीश विश्वकर्मा को उनके मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाए. ताकि वो संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकें. क्योंकि गुजरात में अगले साल की शुरुआत में पंचायत चुनाव और 2027 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
2022 में विधानसभा चुनावों के बाद भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पार्टी की शुरुआत की. तब ये राज्य के सबसे छोटे मंत्रिमंडलों में से एक थी. नए मंत्रिमंडल से चुनावी अंकगणित के साथ-साथ, स्थानीय क्षत्रपों की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को पूरा करने की संभावना है. कांग्रेस के बागी नेता अर्जुन मोडवाडिया चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गए थे और पोरबंदर सीट से जीते थे. उनके इस मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
वीडियो: अहदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी, भूपेंद्र पटेल और एयर इंडिया के चेयरमैन समेत सभी ने कहा?