The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gujarat man poses as 'bride Kinjal Patel', dupes 10 friends, arrested

लड़की बनकर कुंवारे दोस्तों से की चैट, शादी का वादा कर सबके खाते खाली कर दिए

आरोपी अंकुश पटेल फाइनेंशियली परेशान था. उसे पैसे चाहिए थे. वह जानता था कि उसके दोस्त शादी के लिए दुल्हन की तलाश में हैं. आरोप है कि उसने अपनी माली हालत सुधारने के लिए दोस्तों की इस जरूरत का गलत फायदा उठाया.

Advertisement
Gujarat man dupes 10 friends
आरोपी ने दोस्तों से लड़की बनकर बात की. (फोटो-Pexels)
pic
रितिका
17 दिसंबर 2025 (Updated: 17 दिसंबर 2025, 05:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'दोस्त, दोस्त ना रहा' गाना पुराना हुआ. नए दौर में ‘यार की गद्दारी’ के लिए नेक्स्ट लेवल की रचना करनी होगी. ये काम गुजरात के साबरकांठा के रहने वाले अंकुश पटेल के दोस्त कर सकते हैं. उसने उनके साथ जो किया है वो शब्दों में बता पाना आसान नहीं. बंदा अपने दोस्तों से लड़की बनकर बात करता था. उनकी कमजोरियों का फायदा उठाकर उनसे पैसे ऐंठता रहा. शादी तक का झांसा दिया और जमकर पैसे भकोसे. पीड़ित दोस्तों को पता नहीं था उनके बीच का ही लड़का उनकी भावनाओं से खेल रहा था.

आरोपी अंकुश पटेल फाइनेंशियली परेशान था. उसे पैसे चाहिए थे. वह जानता था कि उसके दोस्त शादी के लिए दुल्हन की तलाश में हैं. आरोप है कि उसने अपनी माली हालत सुधारने के लिए दोस्तों की इस जरूरत का गलत फायदा उठाया. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने अपने एक दोस्त से ‘किंजल पटेल’ बनकर ऑनलाइन बातचीत शुरू की. दोनों वॉट्सऐप पर काफी ज्यादा चैट करने लगे. दोस्त को ‘किंजल’ से प्यार हो गया. ‘लड़की’ ने पीड़ित को अपनी फोटोज भी भेजीं. और कहा कि उसके परिवार ने शादी के लिए 'हां' कर दी है.

इसके बाद 'किंजल' ने कभी खुद के लिए तो कभी फैमिली के बहाने पीड़ित युवक से पैसे मांगे. पीड़ित को यकीन था कि लड़की के साथ शादी तो होनी ही है, इसलिए वो उसे पैसे देता रहा. इसलिए वह पैसे देता रहा. हैरानी की बात ये कि ये सिलसिला दो साल तक चला और पीड़ित को ठगी की भनक तक न लगी. रिपोर्ट के मुताबिक दो साल में उसने लगभग 5 लाख रुपये किंजल को ट्रांसफर किए. जबकि दोनों कभी मिले तक नहीं थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक जब भी पीड़ित मिलने का प्लान बनाता, तो 'किंजल' बना आरोपी कभी बीमारी, तो कभी कोई और बहाना बना देता. ये सब यूं ही चलता रहता. लेकिन एक दिन जब वो अपना लेन-देन देख रहा था, तब उसने गौर किया कि लड़की का नाम उसके दोस्त के पिता के नाम से मेल खाता है. इसके बाद पीड़ित ने अपने दोस्त से इस बारे में बात की. अंकुश ने भी सब कबूल कर लिया कि वो ही महिला बनकर उससे बात कर रहा था.

इसके बाद साबरकांठा के रहने वाले 35 वर्षीय पीड़ित ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने कम से कम 10 दोस्तों को भी ऐसे ही ठगा गया था. उसने सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी महिला की प्रोफाइल बनाकर शादी के प्रस्ताव से उन्हें फंसाया. ताकि वह अपना कर्ज चुका सके.

आरोपी ने बार-बार मांगने पर 5 लाख रुपये में से 1 लाख रुपये पीड़ित को किस्तों में लौटा दिए थे. उसने अन्य दोस्तों को भी 1 लाख से 4 लाख रुपये तक का चूना लगाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अंकुश एक महिला के साथ कुछ समय पहले रिलेशनशिप था. वह उस लड़की से शादी करना चाहता था. इस वजह से उसने एक घर भी ले लिया था. लेकिन जब उसका ब्रेकअप हुआ और उसके पैसों का नुकसान हुआ, तो कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने दोस्तों को ठगना शुरू कर दिया.

वीडियो: G RAM G Bill पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को कैसे घेरा?

Advertisement

Advertisement

()