The Lallantop
Advertisement

मस्ती के नाम पर भाई के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया कंप्रेसर पाइप, दर्दनाक मौत

सभी लोग साथ बैठकर आराम कर रहे थे. मस्ती-मजाक चल रहा था. आरोप है कि इसी बीच अल्पेश ने प्रकाश के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर का पाइप डाल दिया. पाइप में एयर ज्यादा होने की वजह से प्रकाश के शरीर में हवा भर गई. उसे उल्टी होने लगी.

Advertisement
Gujarat Man Dies Compressor Pipe
गुजरात में शख्स के प्राइवेट पार्ट में कजिन ने डाला कंप्रेसर पाइप (फोटो-आज तक)
pic
रितिका
28 जनवरी 2025 (Updated: 28 जनवरी 2025, 07:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर पाइप डाले जाने की वजह से मौत हो गई. ये पाइप कथित तौर पर मृतक के कजन (चचेरा भाई) ने मजाक में डाला था (Man dies compressor pipe in private part). बताया गया है कि पाइप के जरिये उसके शरीर में हवा भर गई थी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. बाद में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मजाक में निजी अंग में डाला पाइप

मृतक का नाम प्रकाश है. इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते प्रकाश की कंपनी में छुट्टी थी. लेकिन प्रकाश के छोटे भाई घेवाभाई अपनी कंपनी में काम कर रहे थे. मेहसाणा जिला स्थित कडी इलाके के वडु गांव के पास स्थित ये कंपनी हेवी मेटल बनाती है. घटना के दिन घेवाभाई के दोस्त और चचेरा भाई अल्पेश भी उसी कंपनी में काम कर रहे थे. प्रकाश अपने भाई से मिलने के लिए उसकी कंपनी में आए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, शाम को सभी लोग साथ बैठकर आराम कर रहे थे. मस्ती-मजाक चल रहा था. आरोप है कि इसी बीच अल्पेश ने प्रकाश के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर का पाइप डाल दिया. पाइप में एयर ज्यादा होने की वजह से प्रकाश के शरीर में हवा भर गई. उसे उल्टी होने लगी. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. तब तक प्रकाश बेहोश हो गए थे. इसके बाद आगे के इलाज के लिए उन्हें अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया. वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

घटना को लेकर घेवाभाई ने बताया,

“अल्पेश जानता था कि जिस कंप्रेसर से काम कर रहा था, उसमें हवा का प्रेशर कितना ज्यादा था. और ये जानते हुए भी अल्पेश ने मेरे बड़े भाई प्रकाश के प्राइवेट पार्ट में पाइप डाल दिया. इस वजह से उनकी जान चली गई.”

घेवाभाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है. प्राथमिक तौर पर लगता है कि घटना मस्ती-मस्ती में हुई है. आरोपी से पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट होगा.

वीडियो: गुजरात में स्कैमर्स ने किया कपल को डिजीटल अरेस्ट, लूटे इतने रुपये

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement