The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gujarat Live In Partner Kills 22 Year Old Boy In Vadodara

झगड़े में मंगेतर को मार डाला, पिता से फोन कर कहा- नींद से नहीं उठ रहा है

मृतक को शक था कि उसकी मंगेतर रेखा का किसी और के साथ अफेयर था. जिसकी वजह से दोनों के बीच सोमवार, 29 दिसंबर झगड़ा हुआ.

Advertisement
Gujarat
गुजरात के वडोदरा में लड़की ने अपने लिव-इन-पार्टनर की हत्या. (फोटो- आजतक)
pic
प्रगति पांडे
3 जनवरी 2026 (Published: 10:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में एक लड़के ने जिस लड़की के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, उसी ने उसे कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों तीन साल से लिव-इन- रिलेशनशिप में थे. सगाई भी कर ली थी और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान छोटा उदयपुर के रोजकुवा गांव के रहने वाले 26 साल के सचिन गणपतभाई राठवा के तौर पर हुई है. 

सचिन रेलवे में काम करने वाली रेखा सकूभाई राठवा के साथ पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में था. इंडिया टुडे से जुड़े दिग्विजय पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा वडोदरा के प्रताप नगर रेलवे कॉलोनी में रहती है. सचिन उसके साथ रहने के लिए वहीं गया था. उसे शक था कि उसकी मंगेतर रेखा का किसी और के साथ अफेयर है. इसे लेकर दोनों के बीच सोमवार, 29 दिसंबर को झगड़ा हुआ. इस दौरान रेखा ने सचिन से शादी करने से इंकार कर दिया.

रेखा के शादी से इंकार करने वाली बात सचिन ने फोन पर अपने पिता गणपत राठवा को बताई. बाद में सचिन के पिता ने रेखा से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. कुछ समय के बाद रेखा ने सचिन के पिता को फोन किया और बताया कि वो नींद से उठ ही नहीं रहा है.

यह भी पढ़ें: पूर्व IAF अधिकारी को घर बेचना था, बेटों को पता चला तो पड़ोसी को सुपारी देकर मर्डर करा दिया

शक होने पर सचिन के पिता ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले का सच खुला. रेखा ने पुलिस को भी यही बताया कि उसने सचिन को नींद से उठाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं उठा. इस बीच उसने पुलिस को तीन दिनों तक गुमराह किया. अंत में पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मौत की असली वजह पता चली.

SP प्रणव कटारिया ने बताया कि सचिन के गले पर इंजरी के निशान थे. इसे देखकर पुलिस को शंका हुई. रेखा से गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने कबूल किया कि उसने ही सचिन का मर्डर किया है. 

मर्डर क्यों किया?

पुलिस के मुताबिक, रेखा ने बताया कि सचिन उसके चरित्र पर सवाल उठाता रहता था. दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन सचिन शादी तोड़ने की बात कर रहा था. इसके बाद रेखा ने दुपट्टे से उसका गला घोट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

रेखा का कहना है कि उसकी बीमारी को लेकर भी सचिन उसे प्रताड़ित करता था. पुलिस का कहना है कि मर्डर प्लानिंग के साथ नहीं किया गया था. दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते हैं. छोटा उदयपुर के देविलिया गांव के रहने वाले हैं और Instagram से दोनों की फ्रेंडशिप हुई थी. 

दोस्ती प्यार में बदली और पिछले 6 महीने से वो एक साथ रेलवे कॉलोनी में रहते थे. दोनों की सगाई हो गई थी.  

पुलिस ने लड़की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो: नेतानगरी: इंदौर में मौतों का जिम्मेदार कौन, किन नेता-अधिकारियों के नाम सामने आए?

Advertisement

Advertisement

()